Site icon World's first weekly chronicle of development news

इसरो का धमाल, बना दिया दुनिया का सबसे बड़ा प्रोपेलेंट मिक्सर

ISRO's big achievement, made the world's largest propellant mixer
आस्था भट्टाचार्य

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक और कामयाबी हासिल की है। उसने सॉलिड मोटर्स के लिए 10 टन प्रोपेलेंट मिक्सर को विकसित किया है। इसरो ने इसे भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमता का प्रमाण बताया है। बता दें कि इस प्रोपेलेंट मिक्सर को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र और सेंट्रल मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (सीएमटीआई) बेंगलुरु के सहयोग से डिजाइन और विकसित किया गया है।

इस 10 टन वर्टिकल मिक्सर का वजन लगभग 150 टन है। इसकी लंबाई 5.4 मीटर और चौड़ाई 3.3 मीटर के साथ ही ऊंचाई 8.7 मीटर है। इसको लेकर इसरो ने बयान जारी करते हुए कहा,’ स्वदेशी 10-टन वर्टिकल मिक्सर का निर्माण भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमता, आत्मनिर्भरता और इनोवेशन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है। अंतरिक्ष विभाग ने ‘आत्मनिर्भर अंतरिक्ष’ के हिस्से के रूप में क्रिटिकल टेक्नोलॉजीज, सामग्रियों और मशीनरी के स्वदेशी विकास की दिशा में कई पहल की हैं।’ स्पेस एजेंसी ने आगे कहा,’ यह सॉलिड प्रोपेलेंट की प्रोसेसिंग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकल प्रोपेलेंट मिक्सर है, जो कि किसी बड़े तकनीकी चमत्कार से कम नहीं है। सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट मोटर्स की बैकबोन हैं और उनके प्रोडक्शन के लिए अधिक सेंसिटिव और खतरनाक इंग्रेडिएंट्स के सटीक मिश्रण की जरूरत होती है।’

प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी में होगा सुधार
इसरो ने कहा,’ वर्टिकल मिक्सर के डेवलपमेंट में एकेडेमिक्स और इंडस्ट्रीज के साथ सहयोग शामिल है और इसने फैक्ट्री लेवल स्वीकृति टेस्ट भी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह हाई-कैपेसिटी मिक्सर हैवी सॉलिड मोटर प्रोडक्शन के लिए प्रोडक्टिविटी, क्वालिटी और सुधार पेश करेगा। इस सिस्टम में कई उपकरण हैं, जो हाइड्रोस्टैटिक ड्रिवन हैं और एक पीएलसी-बेस्ड कंट्रोल सिस्टम को इस्तेमाल करते हुए सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड डेटा एक्विजिशन (स्काडा) स्टेशन के साथ रिमोटली ऑपरेट किए जा सकेंगे।’

हाई-कैपेसिटी मिक्सिंग
इस मिक्सर को बीते हफ्ते बेंगलुरु में सीएमटीआई के डायरेक्टर ने एसडीएससी एसएचएआर के निदेशक को सौंप दिया था। एक सिंगल बैच में प्रोपेलेंट इंग्रेडिएंट्स की हाई-कैपेसिटी मिक्सिंग 10 टन के वर्टिकल मिक्सर की मुख्य विशेषताओं में से एक है। यह सटीकता के साथ काम करता है और इसमें क्वालिटी कंसिस्टेंसी और परफोर्मेंस का कंट्रोल है। यह अत्यधिक खतरनाक सामग्रियों को संभालने के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय है।

Exit mobile version