Site icon World's first weekly chronicle of development news

ट्रेन से केदारनाथ धाम जाना होगा आसान

kedarnath
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। 2026 के अंत तक आप दिल्ली से सीधे कर्णप्रयाग जा सकेंगे। जी हां, यह सपना सच होने जा रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के लिए ट्रैक बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। 125 किमी लंबे इस रेल प्रोजेक्ट में से 105 किमी का हिस्सा 35 पुलों और 17 सुरंगों से बना हैं। इसमें देवप्रयोग और लछमोली के बीच 15.1 किमी लंबी सुरंग भी शामिल है, जो उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश की सबसे बड़ी सुरंग भी बनने वाली है।

इस ट्रैक पर कुल 13 स्टेशन होंगे
इनके नाम हैं – ऋषिकेश, मुनि की रेती, शिवपुरी, मंजिलगांव, सकनी, देवप्रयाग, कीर्तिनगर, श्रीकोट-श्रीनगर, धारीदेवी, रुद्रप्रयाग, घोलतीर, घोचर और आख़िर में कर्णप्रयाग हैं। कर्णप्रयाग उतरने के बाद आप आगे गाड़ी पकड़कर बदरीनाथ और केदारनाथ जा सकेंगे।

Exit mobile version