Site icon World's first weekly chronicle of development news

जान्हवी कपूर को गिफ्ट में मिली पांच करोड़ की लैम्बॉर्गिनी कार

Janhvi Kapoor gets a Lamborghini car worth Rs 5 crore as a gift
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। जान्हवी कपूर को उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने 4.9 करोड़ रुपये की पर्पल रंग की लैम्बोर्गिनी कार उपहार में दी है। यह शानदार कार जान्हवी के लग्जरी कार कलेक्शन में शामिल हो गई है। अनन्या बिड़ला ने इस कार के साथ उन्हें एक बड़ा सा गिफ्ट भी भेजा है।
अनन्या बिड़ला एक सफल म्यूजिक कलाकार और बिजनेसमैन हैं
एक्ट्रेस को शुक्रवार, 11 अप्रैल को इस शानदार कार की डिलीवरी मिली, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। अनन्या ने पर्पल रंग के कवर पेपर में लिपटा एक बड़ा गिफ्ट बॉक्स भी भेजा है जिस पर गिफ्ट टैग लिखा था- विद लव- अनन्या बिड़ला।’ इस कार का वीडियो अब सामने आया है जिसमें ये कार जान्हवी कपूर घर के बाहर दिख रही। जान्हवी के पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें टोयोटा लेक्सस (2.5 करोड़ रुपये), मर्सिडीज जीएलई 250डी (67.15 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू एक्स5 (95.9 लाख रुपये) और मर्सिडीज बेंज ए-क्लास (1.62 करोड़ ) शामिल हैं।
जान्हवी कपूर और अनन्या बिड़ला लंबे समय से फ्रेंड हैं। बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिड़ला और नीरजा बिड़ला की बेटी अनन्या एक संगीत कलाकार होने के अलावा खुद का एक बिजनेस भी हैं। उन्होंने 2016 में अपना पहला सिंगल, ‘लिविन द लाइफ़’ रिलीज किया, जिसे जिम बीनज ने प्रोड्यूस किया था। ‘मीन्ट टू बी’ समेत उनके बाद के सिंगल्स ने उन्हें ऐसा करने वाला पहला भारतीय कलाकार बना दिया, जिसने अंग्रेज़ी का सिंगल बनाया। जान्हवी आखिरी बार तेलुगू फिल्म ‘देवरा: भाग 1’ और हिंदी फिल्म ‘उलझ’ में नजर आईं। वह इन दिनों सनी संस्कारी की ‘तुलसी कुमारी’ और ‘परम सुंदरी’ में व्यस्त हैं।

Exit mobile version