Site icon World's first weekly chronicle of development news

जेवर एयरपोर्ट बनेगा सबसे बड़ा हब, हर व्यक्ति को मिलेगा फायदा

Jewar airport will become the biggest hub, every person will get benefit

संजय द्विवेदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दस वर्षों में जेवर देश का सबसे विकसित क्षेत्र बन जाएगा और यहां का एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

40 वर्षों से हो रही थी चर्चा
सीएम योगी ने बताया कि पिछले 40 वर्षों से जेवर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की चर्चा चल रही थी लेकिन यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई थी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और विधायकों से विचार-विमर्श के बाद इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया।

जेवर की होगी चर्चा
सीएम योगी ने कहा कि आने वाले दस वर्षों में लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा की बजाय जेवर की चर्चा करेंगे क्योंकि यह क्षेत्र देश का सबसे विकसित इलाका बन जाएगा। उन्होंने इस परियोजना को क्षेत्र के समग्र विकास का वाहक बताया जिसका लाभ समाज और देश को लंबे समय तक मिलता रहेगा। उन्होंने घोषणा की अप्रैल में एयरपोर्ट का पहला रनवे चालू हो जाएगा। कुल पांच रनवे की योजना है। यह केवल एक हवाई अड्डा नहीं होगाकि बल्कि एक व्यापारिक हब के रूप में विकसित होगा। यहां से किसानों के उत्पाद सहित विभिन्न वस्तुओं का निर्यात किया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर के किसानों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों की किस्मत चमकने वाली है। सीएम योगी ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर किसानों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीनों के रेट बढ़ाने का एलान किया। दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने सीएम योगी से मुलाकात की। लखनऊ स्थित सीएम योगी के आवास पर मुलाकात के दौरान किसानों के प्रतिनिधिमंडल के सामने सीएम योगी ने ऐलान किया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जमीनों के रेट बढ़ाए जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का यह तीसरा फेज चल रहा है। इसमें किसानों की जमीनें 4100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से ली जाएंगी। हालांकि सीएम योगी ने यह रेट पांच हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर तक करने का इशारा भी दिया है। साथ ही कहा कि हम अप्रैल में प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करवाएंगे।

पिछली सरकारों की कमियों का किसानों ने भुगता खामियाजा
सीएम योगी ने बातचीत के दौरान किसानों से कहा कि हमने पिछली सरकार की कमियों में काफी सुधार किया लेकिन इतनी खराब स्थिति है कि अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। जो मामले कोर्ट में लंबित हैं उनमें तो सरकार कुछ कर नहीं सकती क्योंकि कोर्ट स्वतंत्र है लेकिन जो मामले सरकार या अथॉरिटी के पास लंबित थे, उनका समाधान करवाया जा चुका है। योगी ने कहा “पिछली सरकार की खामियों का नतीजा किसानों को भी भुगतना पड़ा। जेवर एयरपोर्ट को लेकर सीएम योगी ने कहा कि मैंने यमुना अथॉरिटी के सीईओ और क्षेत्रीय विधायक को लखनऊ बुलाया है। मैंने उनसे ये भी कहा है कि किसानों की समस्याएं प्राथमिकता से निपटाएं। कोई भी समस्या बाकी नहीं रहनी चाहिए।

तीसरे चरण में बढ़ाई गई मुआवजे की राशि
सीएम योगी ने किसानों को बताया “जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का अब तीसरा फेज चल रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर पांच रनवे तैयार होना है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। तीसरे फेज में जमीन अधिग्रहण के लिए हमने जमीन का रेट बढ़ाया है। जो 3100 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4100 रुपए किया गया है। इस तरह 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर हम 4100 रुपये तक पहुंच गए हैं।” सीएम योगी ने कहा “इसे अंतिम रेट न समझें। भविष्य में इसे बढ़ाते हुए 4500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक किया जा सकता है।” सीएम योगी ने बताया “मैंने यमुना डेवलपमेंट अथॉरिटी के सीईओ को कहा है कि आप जो जमीन का मूल रेट है उसे बढ़ाकर 4500 कर दीजिए। साथ ही यह संकेत भी दिया है कि यह रेट 5000 रुपए तक जा सकता है।”

Exit mobile version