Site icon World's first weekly chronicle of development news

जियोसिनेमा का नाम गुम जाएगा, डिज्नी+ हॉटस्टार का चेहरा बदल जाएगा

JioCinema's name will be lost, Disney+ Hotstar's face will change
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया कंपनी वायकॉम18 और स्टार इंडिया का मर्जर अंतिम चरण में है। सूत्रों का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस मर्जर के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार को एकमात्र स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में बनाए रखने की उम्मीद है। जियोसिनेमा का विलय डिज्नी+ हॉटस्टार में होगा। इस तरह मर्जर के बाद बनने वाली कंपनी प्राइमरी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार होगा। रिलायंस का लक्ष्य 2025 के आईपीएल की स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर करने की है।

भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विलय के बाद बनने वाली कंपनी के स्ट्रीमिंग बिजनेस के लिए कई तरह की रणनीति पर विचार किया। एक समय पर उसने डिज्नी+ हॉटस्टार का जियोसिनेमा में मर्जर करने पर विचार किया। साथ ही खेल और दूसरा मनोरंजन के लिए दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म चलाने पर भी चर्चा हुई। रिलायंस की लीडरशिप ने अपने बेहतर तकनीकी बुनियादी ढांचे के कारण डिज्नी+ हॉटस्टार को रखने का विकल्प चुना। गूगल पे स्टोर पर 50 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हैं जबकि जियो सिनेमा के 10 करोड़ डाउनलोड हैं। फरवरी में रिलायंस और वॉल्ट डिज्नी ने स्टार और वायकॉम 18 के विलय के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

Exit mobile version