Site icon World's first weekly chronicle of development news

हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में टेक्नीशियन पदों पर नौकरी

Jobs for technician posts in Hindustan Aeronautics Limited
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विभिन्न विभागों में टेक्नीशियन और ऑपरेटर पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट hal- india.co.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2024 है।

किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (मैकेनिकल) – 8 पद
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (मैकेनिकल एफएसआर) – 2 पद
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) – 2 पद 4. डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल एफएसआर)- 3 पद
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स)- 21 पद
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (इलेक्ट्रॉनिक्स एफएसआर)- 14 पद
– डिप्लोमा टेक्नीशियन (केमिकल) – 1 पद
– ऑपरेटर (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) – 2 पद
– ऑपरेटर (फिटर) – 1 पद
nऑपरेटर (पेंटर)- 2 पद
nऑपरेटर (टर्नर) – 1 पद

योग्यता – 1. उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 नवंबर, 2024 के आधार पर 28 वर्ष होनी चाहिए।
2. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
3. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+3 यानी दसवीं पास के साथ 3 साल का संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ऑपरेटर के लिए नैक 3 वर्ष या आईटीआई 2 वर्ष संबंधित विषय में एनसीवीटी आदि योग्यता होनी आवश्यक है।
4. हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है, इसलिए उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

सैलरी – ऑपरेटर पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 22 हजार रुपये के साथ-साथ अलग से वेतन भत्ते भी दिए जाएंगे। टेक्नीशियन पदों पर उम्मीदवारों को हर महीने 23 हजार रुपये के साथ-साथ अलग से वेतन भत्ते भी दिए जाएंगे।

एप्लीकेशन फीस – एससी, एसटी, दिव्यांग और एचएएल हैदराबाद के पूर्व ट्रेनी को आवेदन के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। इसके अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों को 200 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

सिलेक्शन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

Exit mobile version