World's first weekly chronicle of development news

हार्ट, लिवर और किडनी ‘दान’ कर चार को नई जिंदगी दी कंवराई देवी ने

Kanvarai Devi gave new life to four by 'donating' heart, liver and kidney.
ब्लिट्ज ब्यूरो

जोधपुर। कंवराई देवी (46) मौत के बाद भी चार लोगों को नई जिंदगी दे गईं। कंवराई देवी जोधपुर के बिलाड़ा खारिया मीठापुर गांव की रहने वाली थीं। मृतका के हार्ट, किडनी और लिवर डोनेट किए गए। सुबह 11 बजे फ्लाइट से हार्ट, 1 किडनी और लिवर जयपुर भेजा गया। 1 किडनी जोधपुर के एम्स में ही मरीज को लगाई गई। व्यवसायी रतनलाल ने बताया कि पत्नी कंवराई देवी बेटे के साथ बाइक पर जैतारण स्थित दुकान से अपने गांव खारिया मीठापुर जा रही थी। इस दौरान तेज स्पीड में आ रही कार से बचने के लिए ब्रेक लगा दी जिससे बाइक स्लिप हो गई। हादसे में पीछे बैठी कंवराई देवी घायल हो गईं, उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनको बताया गया कि पत्नी का ब्रेन डेड हो चुका है। कंवराई देवी ने परिजनों को डेढ़ माह पहले ही बताया था कि वह अंगदान करना चाहती हैं। अब एक किडनी एम्स जोधपुर, दूसरी किडनी, हृदय एसएमएस जयपुर और लिवर महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया।

Exit mobile version