Site icon World's first weekly chronicle of development news

ट्रंप कैबिनेट में कोलकाता में जन्मे जय भट्टाचार्य की एंट्री

Kolkata born Jai Bhattacharya's entry in Trump cabinet
ललित दुबे

वाशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक जय भट्टाचार्य को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के निदेशक के रूप में चुना है। एनआईएच देश के शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान और वित्त पोषण संस्थानों में से एक है। इसके साथ ही ट्रंप 2.0 कैबिनेट में भट्टाचार्य शीर्ष प्रशासनिक पद के लिए नामित होने वाले पहले भारतवंशी हैं। कोरोनाकाल में वह लॉकडाउन के विरोधी रहे थे।

दो और नियुक्तियां
रिपब्लिकन नेता ने भट्टाचार्य के अलावा दो और अहम नियुक्तियों का एलान किया। इनमें जैमीसन ग्रीर को अमेरिका व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के रूप में चुना गया और केविन ए हैसेट को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय आर्थिक परिषद का निदेशक नियुक्त किया है।

Exit mobile version