Site icon World's first weekly chronicle of development news

100 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ

Launch of various development works worth Rs 100 crore
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आरकेपुरम विधानसभा क्षेत्र में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन योजनाओं के तहत क्षेत्र की प्रमुख और आंतरिक सड़कों का निर्माण होगा व मरम्मत की जाएगी।
उन्होंने कहा कि साथ ही पुरानी और जर्जर चौपालों के नवीनीकरण, सामुदायिक केंद्रों के कायाकल्प तथा पार्कों के सुंदरीकरण का कार्य भी किया जाएगा। लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए पार्कों में ओपन जिम के उपकरण लगाए जाएंगे और आवश्यक स्थानों पर चारदीवारी का निर्माण होगा। इन कार्यों से क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन, सुरक्षित सार्वजनिक स्थल और आधुनिक नागरिक सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभ समय में विकास कार्यों की शुरुआत करना सकारात्मक संकेत है। उन्होंने बताया कि पूर्व में सीमित फंड के कारण कई योजनाएं वर्षों तक लंबित रहती थीं, लेकिन अबविकास कार्यों के लिएधन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आरके पुरम जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में झुग्गी-बस्तियां हैं, जहां पहले मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी हुई थी। वर्तमान सरकार का उद्देश्य झुग्गियों को हटाना नहीं, बल्कि वहां
रहने वाले लोगों को सम्मानजनक जीवन, पक्के मकान, शौचालय, सड़क, नाली, पार्क और बच्चों के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दस करोड़ रुपये के विकास कार्य सुनिश्चित करने के लिए लगभग 700 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसके अलावा बंद पड़ी पेंशन योजनाएं शुरू की गई हैं।

Exit mobile version