Site icon World's first weekly chronicle of development news

लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका से लाया गया भारत, नजीर को भेजा जाएगा

Lawrence Bishnoi's brother Anmol brought to India from America, will be sent to Nazir
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। कुख्यात माफिया लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को भारत लाए जाने के बाद अब अमेरिका भारतीय नागरिक नजीर हमीद के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। नजीर पर एक मां और उसके बेटे की हत्या का आरोप है। ये मामला 8 साल पुराना है, जिसमें नजीर पर उसके ऑफिस के ही एक कलीग की पत्नी और बेटे के हत्या का केस दर्ज किया गया है।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली शशिकला नर्रा और उनके छह साल के बेटे की न्यू जर्सी के उनके अपार्टमेंट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। शशिकला की उम्र 38 साल थी। इस मामले में अब आठ साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। इनकी हत्या के मामले में अमेरिका के अधिकारियों ने भारतीय नागरिक नजीर हमीद के खिलाफ़ केस दर्ज किया है।
न्यू जर्सी में बर्लिंगटन काउंटी के प्रॉसिक्यूटर को ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने भारत सरकार से हमीद के प्रत्यर्पण की भी रिक्वेस्ट की। अमेरिका का कहना है नजीर कथित तौर पर डबल मर्डर करने के बाद भारत भाग गया।
क्राइम सीन से मिले सैंपल से डीएनए हुआ मैच
जांच के दौरान नजीर हमीद के वर्किंग लैपटॉप का डीएनए, क्राइम सीन पर मिले खून से मैच हुआ था। इस लैपटॉप का इस्तेमाल वो चेन्नई में एक एमएनसी के लिए काम करने के लिए करता था। प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि हमीद, अमेरिका में वर्क वीज़ा पर था। वो न्यू जर्सी की एक कंपनी में शशिकला के पति का कलीग था और उसी अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में रहता था।
बर्लिंगटन काउंटी प्रॉसिक्यूटर के ऑफिस ने कहा कि उन्होंने नजीर का डीएनए सैंपल मांगा था, लेकिन उसने मना कर दिया. इस मामले में यूएस प्रॉसिक्यूटर ने मां-बेटे की हत्या के मामले में नज़ीर हमीद के एक्सट्राडिशन की मांग की है
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के मामले के मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई को 19 नवंबर को अमेरिका से भारत लाया गया। उस पर एनआईए की तरफ से 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। ये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है।
अनमोल 2022 से ही फरार था। सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से उसकी तलाश की जा रही थी। फरार होने के बाद वो अमेरिका में रहने लगा था। अमेरिका जाने के लिए उसने फर्जी पासपोर्ट की मदद ली थी। इस पासपोर्ट पर उसने फरीदाबाद का एड्रेस रजिस्टर्ड कराया था।

Exit mobile version