Site icon World's first weekly chronicle of development news

वायुसेना के लिए तेजी से बनेंगे एलसीए-एमके1ए फाइटर जेट्स

LCA-MK1A fighter jets will be made rapidly for the Air Force
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एच एएल) का नासिक प्लांट पूरा होने वाला है. यहां पर एलसीए तेजस एमके1ए फाइटर जेट बनेगा। इससे भारतीय वायुसेना में चल रही फाइटर जेट की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी। साथ ही पुराने फाइटर जेट्स की फ्लीट को हटाने का काम शुरू हो पाएगा।

लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस एमके 1ए वैरिएंट की प्रोडक्शन लाइन नासिक में बनकर तैयार होने वाली है। यह फैसिलिटी काफी तेजी से तैयार की जा रही है। संभावना है कि अगले साल मार्च तक पहला वैरिएंट इस प्लांट से बनकर बाहर निकलेगा। इंडियन एयरफोर्स को इस समय इस फाइटर जेट की तत्काल जरूरत है क्योंकि उसे अपने फ्लीट्स और स्क्वॉड्रन को पूरा करना है। साथ ही पुराने फाइटर जेट्स को भी हटाना है।

यह फाइटर जेट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। अगर मार्च 2025 तक नासिक प्लांट शुरू हो गया तो अगले महीने यानी अप्रैल से प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version