Site icon World's first weekly chronicle of development news

इंदौर और सूरत की तरह अब अहमदाबाद भी आए अव्वल

Like Indore and Surat, now Ahmedabad also comes first
ब्लिट्ज ब्यूरो

अहमदाबाद। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले दिन 446 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अहमदाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) को नया टारगेट भी दे दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अहमदाबाद को अब राष्ट्रव्यापी स्वच्छता सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान मिलना चाहिए। साल 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के साथ सूरत ने नंबर वन की रैंक साझा की थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि अहमदाबाद शहर को अगले दो वर्षों में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना चाहिए।

अभी से शुरू कर दें प्रयास
शाह ने कहा कि काम अभी से शुरू हो जाना चाहिए और भले ही परिणाम केवल एक वर्ष में दिखाई न दें, लेकिन शहर को दो वर्षों के भीतर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। शाह ने दौरे के पहले दिन शाम को इस संबंध में बैठक भी की। अमित शाह ने अहमदाबाद के निवासियों से आग्रह किया कि वे अगले साल केंद्र के स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों का सहयोग करें। अहमदाबाद शहर का एक बड़ा हिस्सा गृह मंत्री अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मध्यप्रदेश के इंदौर और गुजरात के सूरत को संयुक्त रूप से देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था।
एएमसी का लक्ष्य शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में शीर्ष पर लाना है। हो सकता है कि हम इस वर्ष यह लक्ष्य हासिल न कर पाएं लेकिन, अगर हम आज से शुरुआत करें तो अगले वर्ष के सर्वेक्षण में हम देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

नई कचहरी और कंट्रोल रूम का शुभारंभ
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दौरे के पहले दिन अहमदाबाद पुलिस की नई कचहरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर शाह ने बेहद अत्याधुनिक तकनीक से लैस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले पुलिस के कमांड और कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। शाह ने बताया कि बीते पांच सालों में उनके लोकसभा क्षेत्र में 37,000 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य किए गए। जिनमें गुजरात सरकार द्वारा स्वीकृत 23,951 करोड़ रुपये की लागत के कार्य और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 14,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाएं शामिल हैं। शाह के दौरे में सीएम भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी मौजूद रहे।

Exit mobile version