Site icon World's first weekly chronicle of development news

पीएफ खाते को आधार से जल्द जोड़ें

Link your PF account with Aadhaar soon
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। ईपीएफओ से जुड़े निजी क्षेत्र के नए कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। कर्मचारियों को अब अपने यूएएन और बैंक खाते को 15 फरवरी तक हर हाल में आधार से लिंक करना होगा। यह समयसीमा कई बार बढ़ाई जा चुकी है। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी।

ईपीएफओ सदस्यों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह 12 अंकों की विशेष स्थायी संख्या, जो कर्मचारी के पीएफ खाते से जुड़ी होती है और जीवनभर वही रहती है, भले ही नौकरी कितनी भी बदले। कर्मचारी का यूएएन सक्रिय होने के बाद आसानी से ईपीएफओ की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें पीएफ खाते का प्रबंधन करना, पासबुक देखना और डाउनलोड करना, निकासी, अग्रिम या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शामिल है।

योजना का लाभ मिलेगा
यूएएन सक्रिय होने से कर्मचारी रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ उठा पाएंगे। यह एक सरकारी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य निजी क्षेत्र कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के लिए नियोक्ताओं और नए कर्मचारियों को वित्तीय प्रोत्साहन देना है।

ईपीएफओ सदस्य यूएएन को ऐसे सक्रिय करें
– ईपीएफओ की वेबसाइट (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in) पर जाएं।

– यहां एक्टिव यूएएन के विकल्प पर क्लिक करें। अपना यूएएन, पीएफ में पंजीकृत मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

-स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और GetAuthorization PIN पर क्लिक करें।

– आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें। इसे सत्यापित करने के बाद यूएएन सक्रिय हो जाएगा।

– ईपीएफओ सदस्य को यूजर आईडी व पासवर्ड भी प्राप्त होगा।

Exit mobile version