Site icon World's first weekly chronicle of development news

महंगे रिचार्ज की लूट होगी बंद

trai
विनोद शील

नई दिल्ली। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। दरअसल ट्राई ने महंगे रिचार्ज प्लान की लूट को रोकने के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश किया है। ऐसे में टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को सस्ते कॉलिंग मैसेजिंग ओनली रिचार्ज प्लान को पेश करना होगा।

यह रिचार्ज प्लान उन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए होगा जो बिना डेटा वाले केवल मैसेजिंग और कॉलिंग वाले प्लान चाहते हैं। ट्राई की तरफ से टेलिकॉम ऑपरेटर को कम कीमत के रिचार्ज वाउचर प्लान को लॉन्च करने की इजाजत दी गई है। इसकी कीमत कम से कम 10 रुपये हो सकती है। दरअसल आज के वक्त में कई स्मार्टफोन यूजर वाई-फाई के जरिए इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों के कई स्मार्टफोन को केवल कॉलिंग और मैसेज वाले प्लान चाहिए होते हैं, लेकिन उन्हें मजबूरी में मोबाइल डेटा रिचार्ज कराने होते हैं क्योंकि जियो, एयरटेल और बीएसएनएल जैसी दिग्गज टेलिकॉम ऑपरेटर की ओर से बिना डेटा वाला प्लान पेश नहीं किए जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों की तरफ से लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि टेलिकॉम कंपनियों को बिना डेटा वाले कॉलिंग और मैसेजिंग ओनली प्लान लॉन्च करने चाहिए।

– बिना जरूरी डेटा प्लान के रिचार्ज पर लगेगी रोक
– देश में करीब 150 मिलियन यूजर्स को होगा लाभ

ट्राई ने नियमों में किया बदलाव
ट्राई ने ग्राहकों की डिमांड को सही ठहराते हुए टेलिकॉम कंपनियों को मैसेजिंग और कॉलिंग ओनली प्लान पेश करने का आदेश दिया है। इसके लिए ट्राई की ओर से टैरिफ नियमों में बदलाव किया गया है। ऐसे में सभी टेलिकॉम ऑपरेटर के लिए कॉलिंग और मैसेजिंग प्लान लॉन्च करना अनिवार्य हो गया है। साथ ही ट्राई ने स्पेशल रिचार्ज कूपन की मौजूदा 90 दिनों की वैधता को बढ़ाकर 365 दिन कर दिया है।

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार देश में करीब 150 मिलियन 2जी सब्सक्राइबर्स फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है। साथ ही कई ऐसे यूजर्स हैं जो फोन में ड्यूअल सिम का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले प्लान फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

Exit mobile version