Site icon World's first weekly chronicle of development news

रोजगार के मोर्चे पर देश में लखनऊ बना नंबर

Employment opportunities will open up for villagers
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। योग्यता और कौशल के मामले में उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। योग्यता और कौशल के नक्शे पर अब प्रदेश की चमक में और अधिक वृद्धि हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने युवाओं को नौकरी देने का अपना वादा अब तक पूरा किया है। इसका खुलासा स्किल इंडिया 2026 की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक यूथ एम्प्लॉयबिलिटी यानी रोजगार की योग्यता के मामले में यूपी 78.64 प्रतिशत स्कोर के साथ देश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्य भी पिछड़ गए हैं।
शहरों की श्रेणी में लखनऊ टॉप फाइव से पहले पायदान पर पहुंच गया है। लखनऊ ने पुणे, बेंगलुरु, कोच्चि और चंडीगढ़ को पछाड़ कर टॉप पर अपना स्थान बनाया है। लखनऊ का एम्प्लॉयबिलिटी स्कोर 79.45 प्रतिशत है।
पिछले कुछ साल में सरकार और नियामक संस्थाओं ने स्किल डेवलेपमेंट और वर्क एनवॉयरमेंट सुधारने पर फोकस बढ़ाया है। स्किल इंडिया की नई रिपोर्ट में इसके परिणाम साफ दिख रहे हैं। इसके मुताबिक, टियर-2 शहरों में लखनऊ में इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस और एडुटेक सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ रिमोट वर्क व गिग इकॉनोमी के लिए लखनऊ बड़ा हॉटस्पॉट बन रहा है। 47 प्रतिशत युवा कंप्यूटर स्किल से लैस हैं यूपी में। क्रिटिकल थिंकिंग स्किल में यूपी के युवा महाराष्ट्र (68.23 प्रतिशत) के बाद दूसरे नंबर पर (67.89 प्रतिशत) है। कंप्यूटर स्किल में यूपी कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां के 47 प्रतिशत से अधिक युवा कंप्यूटर स्किल से लैस हैं।
महिलाएं निकलीं आगे
रोजगार की योग्यता के मामले में प्रदेश की लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। महिला एम्प्लॉयबिलिटी बढ़कर 54 प्रतिशत हो गई है जबकि पुरुषों की एम्प्लॉयबिलिटी 51 प्रतिशत के आस-पास है।

एक साल में क्या बदला?
– 78.64 प्रतिशत हो गया यूपी का एम्प्लॉयबिलिटी स्कोर 75 प्रतिशत के मुकाबले
– 47.56 प्रतिशत कंप्यूटर स्किल औसत, 45 प्रतिशत था पिछले साल
यह है यूपी की खासियत
– नौकरी के लिए महिला-पुरुष, दोनों के शीर्ष पसंदीदा राज्यों में
– 92.8% युवा चाहते हैं इंटर्नशिप
– लखनऊ और नोएडा आईटी, बैंकिंग-इंश्योरेंस और एडुटेक सेक्टर के हब बन रहे
– कंटेंट क्रिएशन, डिजिटल मार्केटिंग और आईटी फ्रीलांसिंग में मौके बढ़े
– टियर-2 शहरों में रिमोट वर्क इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ा
बढ़े मौके
– यूपी, केरल और तेलंगाना के टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर तेजी से बढ़े हैं।
– इंजीनियरिंग में 80 प्रतिशत एम्प्लॉयबिलिटी के साथ कंप्यूटर साइस टॉप पर।
– एआई डेटा एनालिसिस और क्लाउड कंप्यूटिंग के लिए भी मांग रही बढ़।
ऐसे बनी रिपोर्ट
– 7 लाख+ कैंडिडेट की योग्यताएं परखी गईं ं 15 सेक्टर में, 1000 से अधिक एम्प्लॉयर से जुटाए गए आंकड़े

Exit mobile version