Site icon World's first weekly chronicle of development news

मप्र के सीएम ने दी 57 करोड़ 42 लाख रुपए के प्रोजेक्टों की सौगात

Madhya Pradesh CM gifts projects worth Rs 57 crore 42 lakh
ब्लिट्ज ब्यूरो

श्योपुर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव श्योपुर पहुंचे। उन्होंने वीरपुर कृषि उपज मंडी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का प्रशिक्षण और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम ने यहां 57 करोड़ 42 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

सीएम ने कहा कि सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने की जिम्मेदारी सरकार की है। क्षेत्र में उद्योग लाने और उसके माध्यम से रोजगार बढ़ाने के लिए दूसरे राज्यों के साथ मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों के साथ इन्वेस्टर समिट किया जा रहा है। रोजगार के सभी क्षेत्रों में प्रयास करने के साथ ग्रामीण स्तर पर दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए गांव के लोगों को अनुदान दिया जाएगा। 10 गाय से ज्यादा रखने वालों को अनुदान देकर प्रोत्साहन दिया जाएगा। गेहूं और सोयाबीन की तरह दूध के उत्पादन के ऊपर भी बोनस दिया जाएगा।

कई योजनाओं का भूमिपूजन किया
सीएम ने कहा कि वीरपुर में नंदी गांव से गवघाट तक चंबल नदी पेंटुल पुल बनाया जाएगा। तहसील वीरपुर में श्रेत्र पाचो से गवघाट तक 6 करोड़ की लागत से 4 किमी की सड़क बनाई जाएगी। बड़ा गांव से तेलीपुरा तक 1800 लाख की लागत से डबल सड़क बनाई जाएगी। गांव पोलाहित से सुमरेला तक 3 किमी की 500 लाख की लागत से सीसी रोड, वीरपुर से धोरेक तक मिट्टी मुरम की रोड, शासकीय हाई स्कूल आरोदरी में नवीन भवन बनाया जाएगा। वीरपुर में कॉलेज खोला जाएगा। हीरापुर से गुदारिया तक मिट्टी पुरम रोड, अरनोद से दांगी बाबा तक निर्माण कार्य। वीरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा।

बच्चों को स्कूल बैग भी दिए
बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए 80 लाख रुपये की लागत से वन समिति के सदस्यों के 13 हजार 700 बच्चों को स्कूल बैग भी दिए।

Exit mobile version