Site icon World's first weekly chronicle of development news

महाकुम्भ 2025 : सुरक्षा में तैनात रहेंगे 220 हाईटेक गोताखोर, 700 नावें

Maha Kumbh 2025: 220 hi-tech divers, 700 boats will be deployed for security.
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। महाकुम्भ मेले की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। इसबार सुरक्षा पर पूरा फोकस किया गया है। साथ ही मेले की भव्यता बढ़ाने के लिए विशेष तैयारी की गई है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा स्नान से होगी। इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दे रही है। संगम स्नान के दौरान राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे।

महाकुंभ में संगम स्नान के दौरान 220 हाईटेक गोताखोर और 700 नावें भी तैनात की जाएंगी। सभी 24 घंटे हाई अलर्ट मोड पर रहेंगे। संगम स्नान करने के लिए देशभर से श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचते हैं, इसके साथ ही विदेश से भी लोग यहां आते हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा सरकार की बड़ी जिम्मेदारी हो जाती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 200 से अधिक स्थानीय लोगों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

पहली बार महाकुम्भ में लगेंगे 40000 से अधिक चार्ज होने वाले बल्ब
इस बार महाकुम्भ मेले की भव्यता और दिव्यता बढ़ाने लिए पहली बार 40 से 45 हजार के बीच स्वत: चार्ज होने वाले बल्ब लगाए जा रहे हैं। ये बल्ब खुद चार्ज होते हैं और बिजली गुल होने पर भी प्रकाश देते हैं। आमतौर पर एक चार्ज होने वाले बल्ब की कीमत लगभग 600 से 700 रुपये के बीच होती है। ऐसे में 45 हजार बल्ब लगाने पर करीब 2।7 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा शिविर के बाहर 2000 सोलर हाईब्रिड लाइट लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है। सोलर हाईब्रिड लाइटें बिजली जाने पर भी लगातार काम करती रहेंगी।

Exit mobile version