Site icon World's first weekly chronicle of development news

मानुषी छिल्लर का कैटवाक, रैंप पर बिखेरा जलवा

Manushi Chillar's catwalk, spread her charm on the ramp
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। लखनऊ में रिवायत फैशन वीक में 40 मॉडल जब रैंप पर उतरे तो लोग एकटक उन्हें देखते रह गए। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे मॉडल ने अवधी अदब और तहजीब का मनमोहक नजारा पेश किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने कैटवॉक कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। सभी ने पांच प्रमुख डिजाइनरों विक्रम फडनीस, किंशुक भादुड़ी, गगन कुमार, बुशरा जमाल और शाहीन अफरीदी के कलेक्शन को पेश किया।
विक्रम फडनीस की डिजाइनिंग में जरी, आरी और थ्रेडवर्क की बारीक कढ़ाई के साथ ऑर्गेंजा, साटन और सिल्क का खूबसूरत मेल देखने को मिला। रंगों में क्रीम, ब्लैक और मरून के संयोजन ने नवाबी अंदाज को आधुनिक ग्लैमर के साथ जोड़ा। किंशुक भादुड़ी ने इंडो-फ्यूजन थीम पर आधारित कलेक्शन से परंपरा और आधुनिकता का संतुलन दिखाया।
गगन कुमार ने बनारस की कला से प्रेरित साड़ियों और गाउन के जरिए भारतीय टेक्सटाइल को ग्लोबल रूप दिया। बुशरा जमाल ने पंजाब की रिवायत को फुलकारी और पारंपरिक कढ़ाई के साथ आधुनिक परिधानों में ढाला। शाहीन अफरीदी के मॉडर्न वूमेन कलेक्शन में आज की आत्मविश्वासी और स्वतंत्र महिला की झलक दिखाई।

Exit mobile version