ब्लिट्ज ब्यूरो
ओटावा। कनाडा में विदेशी वर्कर्स को परमानेंट रेजिडेंसी (पीआर) देने के लिए एक्सप्रेस एंट्री का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर कई सारी वैकेंसी निकाली जा रही हैं, जो आपको सीधे पीआर दिलवा सकती हैं। अगर आप एक्सप्रेस एंट्री के तहत कैटेगरी बेस्ड ड्रॉ का हिस्सा बनते हैं, तो पीआर पाने का चांस भी बढ़ जाता है।
कनाडा के सबसे ज्यादा डिमांड वाले सेक्टर्स?
कनाडा में इस वक्त तीन ऐसे सेक्टर्स हैं, जहां सबसे ज्यादा लोगों की डिमांड है। ‘स्टैटिस्टिक्स कनाडा’ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के तीन सबसे अधिक डिमांड वाले सेक्टर्स हेल्थ केयर और सोशल असिस्टेंस (4.1%), अकोमोडेशन व फूड सर्विसेज (4%) और कंस्ट्रक्शन/ट्रेड्स (3.2%) हैं। अगर आप इन तीन सेक्टर्स में से किसी एक में भी जॉब करते हैं, तो आपको न सिर्फ आसानी से जॉब मिलेगी, बल्कि कनाडा में स्थायी रूप से बसने का चांस भी हासिल होगा। कनाडा के अकोमोडेशन और फूड सर्विसेज सेक्टर में भी विदेशी वर्कर्स के लिए जॉब की कमी नहीं है। इस सेक्टर में बुचर्स और कुक्स जैसे ट्रेड शामिल हैं।































