Site icon World's first weekly chronicle of development news

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन समेत ढेरों नौकरियां

Many jobs including drivers, electricians in Mazgaon Dock Shipbuilders
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में जो युवा लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जॉब पाने का यह अच्छा मौका है। यहां नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए 11 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट mazagondock .in पर जाकर भर्ती फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वेकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती के जरिए मैकेनिक, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, हिंदी ट्रांसलेटर और फिटर समेत अन्य पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। किस पद के लिए कितनी वेकेंसी निकाली गई हैं, इसकी जानकारी अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं/12वीं/ आईटीआई/ग्रेजुएट/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/मास्टर आदि की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता संबंधित विस्तार से जानकारी जानने के लिए अभ्यर्थी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- Mazagon Dock Non Executive Recruitment 2024 Notification PDF

आवेदन लिंक- Mazagon Dock Recruitment 2024 Apply Online
आयुसीमा- नॉन एग्जीक्यूटिव की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 38 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। मास्टर फर्स्ट क्लास ट्रेड के लिए ऊपरी एज लिमिट 48 वर्ष तय की गई है।
सैलरी- चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 13200-83180/-रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, अनुभव, ट्रेड/स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। हालांकि ट्रेड और स्किल टेस्ट सिर्फ क्वालिफाइंग होंगे।

आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 354 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। मझगांव डॉक की यह वेकेंसी 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जाएगी। हालांकि प्रोजेक्ट की जरूरत के मुताबिक इसे 01+01 साल के लिए आगे एक्सटेंड भी किया जा सकता है। अन्य किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

पद का नाम- वेकेंसी
– ए सी रेफ्रिजरेशन मैकेनिक- 02
– चिपर ग्राइंडर- 15
– कंप्रेसर अटेंडेंट- 05
– डीजल कम मोटर मैकेनिक- 05
– ड्राइवर- 03
– इलेक्टि्रक क्रैन ऑपरेटर- 15
– इलेक्ट्रीशियन- 15
– इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 04
– फिटर -18
– हिंदी ट्रांसलेटर- 01
– जूनियर डॉट्सैन (मैकेनिकल)- 04
– जूनियर क्यू सी इंस्पेक्टर (मैकेनिकल)- 12
– पाइप फिटर- 10
– जूनियर क्यूसी इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल)- 07
– जूनियर प्लैनर एस्टीमेटर •(सिविल) -01
– मिलव्राइट मैकेनिक- 05
– पेंटर- 10
– रिगर -10
– स्टोर कीपर- 06
– स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर- 02
– फायर फाइटर- 26
– सेल मेकर- 03
– सिक्योरिटी स्पॉय- 04
– यूटिलिटी हैंड -14
– मास्टर फर्स्ट क्लास- 01
– कुल- 176

Exit mobile version