Site icon World's first weekly chronicle of development news

सिर्फ नवरात्रि के 9 दिन खुलता है माता का मंदिर

Mata's temple opens only for 9 days of Navratri
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत में वैसे तो मां दुर्गा के कई प्राचीन मंदिर प्रसिद्ध हैं लेकिन कई मंदिर ऐसे हैं जिनके रहस्य आज भी सुनकर हर कोई दंग रह जाता है। ओडिशा में भी एक ऐसा ही रहस्यमयी मंदिर स्थित हैं जो सालभर नहीं खुला रहता, केवल नवरात्रि के नौ दिनों के लिए ही खुलता है । बड़ी संख्या में भक्त वहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

कहां पर स्थित है मंदिर
माता दुर्गा का यह प्रसिद्ध डांडू मां का मंदिर ओडिशा के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक हैं जो ओडिशा के गजपति जिले के परलाखेमुंडी इलाके में पड़ता है। इस स्थान को परला के नाम से भी लोग जानते हैं।

इस जगह की खास बात यह हैं कि यह दक्षिण भारतीय लोगों के लिए भी प्रसिद्ध हैं। वे बड़ी संख्या में यहां पर पहुंचते हैं। यहां पर उड़िया भाषा बोली तो जाती हैं लेकिन तेलुगू भाषा भी बोलते हैं। इसका कारण दरअसल इस स्थान से जुड़ा है, जो आंध्र प्रदेश के बॉर्डर के पास पड़ता है। इस वजह से यहां पर दोनों प्रदेशों के लोग दर्शन के लिए बड़ी संख्या में आते हैं।

अज्ञात मान्यताएं
डांडू मां का मंदिर कई अज्ञात मान्यताओं के लिए जाना जाता है। यह एक पुराना दुर्गा मां का छोटा मंदिर हैं जो सिर्फ नवरात्रि के दिनों के लिए खुलता हैं यहां पर इस दौरान भक्तों की काफी भीड़ देखने के लिए मिलती है। नवरात्रि के 9 दिन खत्म होने के बाद मंदिर के गेट पर नारियल चढ़ाया जाता है और इसके बाद मंदिर सालभर के लिए बंद हो जाता है। इसे लेकर ऐसी क्यों मान्यता हैं और इसका रहस्य क्या है, इसके बारे में स्थानीय लोगों को भी जानकारी नहीं है। यह मंदिर भले ही 9 दिनों के लिए खुलता है लेकिन मनोकामना लेकर आने वाले भक्तों की इच्छा पूरी होती है। बता दें, हिंदू धर्म में नवरात्रि का महत्व काफी हैं जिसमें सबसे खास शारदीय नवरात्रि होती हैं इस दौरान माता के 9 स्वरूपों की पूजा भक्त करते हैं।

Exit mobile version