Site icon World's first weekly chronicle of development news

कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ने लगाई दौड़

Metro started running till Kanpur Central
ब्लिट्ज ब्यूरो

कानपुर। शहर में मेट्रो परियोजना का विस्तार जारी है। शहर के 2 रूटों पर स्टेशनों और एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। अब शहरवासी आईआईटी से मोतीझील के आगे मेट्रो का सफर कर सकेंगे। विगत दिवस मोतीझील से आगे बढ़कर मेट्रो कानपुर सेंट्रल मेट्रो स्टेशन तक ट्रायल रन पर निकली। अब आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक परिचालन के बाद मेट्रो पांच भूमिगत स्टेशनों को जोड़ते हुए कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक आगे का सफर तय कराएगी।

14 स्टेशनों के बीच चलेगी मेट्रो
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब 14 स्टेशनों तक नेटवर्क बढ़ जाएगा और 15 किलोमीटर का विस्तार होगा जिसमें ऊंचे और भूमिगत, दोनों हिस्से हैं। विस्तारित नए ट्रैक का उद्घाटन 7 जनवरी को होने वाला है जो कानपुर के शहरी बुनियादी ढांचे में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम है। फिलहाल, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक ट्रायल रन सफल रहा।

कानपुर ऑरेंज लाइन स्टेशन लिस्ट
फिलहाल, मेट्रो कानपुर आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम अस्पताल, विश्वविद्यालय, गुरुदेव चौराहा, गीतानगर, रावतपुर, एलएलआर अस्पताल (हैलट) और मोतीझील स्टेशन के बीच संचालित है लेकिन, चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन, झकरकटी बस टर्मिनल, ट्रांसपोर्ट नगर, बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता के बीच निर्माण कार्य जारी है।

आईआईटी टू नौबस्ता मेट्रो रूट
कानपुर मेट्रो के विकास से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि वर्तमान में करीब 24 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर-1 में आईआईटी कानपुर से नौबस्ता के अंतर्गत मेट्रो की सेवाएं आईआईटी से मोतीझील के पहले 9 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चल रही हैं। फिलहाल, आईआईटी से मोतीझील तक आने में करीब 15 मिनट का समय लगता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईआईटी से सेंट्रल तक आने में अब करीब 25 से 30 मिनट तक समय लगेगा।

ऑरेंज लाइन मेट्रो का सिग्नलिंग कार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऑरेंज लाइन मेट्रो को मोतीझील से चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन तक पटरियों के बीच गैपिंक, ट्रैक पर पॉवर सप्लाई, स्टेशन प्लेटफार्म गैप इत्यादि को बारीकी से परख लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नयागंज और कानपुर सेंट्रल के बीच 1.5 किलोमीटर के खंड पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो गया है। संचालन के लिए सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली जल्द ही स्थापित की जाएगी।

कानपुर मेट्रो ब्लू लाइन
कानपुर ब्लू लाइन मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य जारी है। संभावना है कि 2025 में इस रूट पर भी मेट्रो दौड़ने लगेगी। मेट्रो का यह कॉरिडोर 8.9 किमी लंबा है जो चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा-8 तक बन रहा है। इस रूट पर कुल 8 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इन 8 स्टेशनों में से रावतपुर में ऑरेंज लाइन के बीच ब्लू लाइन के साथ इंटरचेंज होगा। इस कॉरिडोर पर कृषि विश्व विद्यालय, रावतपुर (ऑरेंज लाइन के लिए इंटरचेंज स्टेशन), काकादेव, डबल पुलिया, विजय नगर, शास्त्री चौक, बर्रा-7 और बर्रा-8 तक मेट्रो रूट का भूमिगत और एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन शामिल हैं।

कानपुर मेट्रो का किराया
ऑरेंज लाइन मेट्रो रूट पर यात्रियों को 40 रुपये के टिकट से आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक 25 मिनट में पहुंचाएगी। सवारियों को प्रोत्साहित करने के लिए यूपीएमआरसी ने स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने पर यात्रियों के लिए किराए में 10 प्रतिशत की छूट की बात कही है। इस प्रक्रिया से मेट्रो से यात्रा करने वालों लोगों की संख्या में इजाफा होगा।

Exit mobile version