Site icon World's first weekly chronicle of development news

आईटीबीपी में एसआई, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 500 से अधिक पद

More than 500 posts of SI, Constable and Head Constable in ITBP
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice. nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर तक चलेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों का विवरण
सब-इंस्पेक्टर: 92 पद (78 पुरुष और 14 महिला)
हेड कांस्टेबल: 383 पद (325 पुरुष और 58 महिला)
कॉन्स्टेबल: 51 पद (44 पुरुष और 7 महिला)

आयु सीमा
एसआई के लिए उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 वर्ष, हेड कांस्टेबल के लिए 18 से 25 वर्ष और हवलदार पदों के लिए 18 से 23 साल होनी चाहिए। उम्र की गणना 14 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए या फिर संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

ऊंचाई
अनुसूचित जनजाति: पुरुष: 162.5 सेमी, महिला: 150 सेमी गढ़वाल, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा और विशिष्ट क्षेत्रों के उम्मीदवार: पुरुष: 165 सेमी, महिला: 155 सेमी अन्य सभी राज्य/संघ राज्य क्षेत्र: पुरुष: 170 सेमी, महिला: 157 सेमी
वजन : ऊंचाई और आयु के अनुपात में

बेसिक मेडिकल स्टैंडर्ड

आंखों की रोशनी
– निकट दृष्टि (बिना सहायता के): बेहतर आंख: एन6, खराब आंख: एन9
– दूर की दृष्टि (बिना सुधार के): बेहतर आंख: 6/6, खराब आंख: 6/9
– अपवर्तन: दूर की दृष्टि के लिए दृश्य सुधार की अनुमति नहीं है, केवल निकट दृष्टि के लिए चश्मे की अनुमति है।

सैलरी
– एसआई पदों के लिए: 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (स्तर 6)
– हेड कांस्टेबल के लिए: 25,500 रुपये से 81,100 रुपये (स्तर 4)
– कॉन्स्टेबल के लिए: 21,700 रुपये से 69,100 रुपये (स्तर 3)

आवेदन शुल्क
एसआई के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये और कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के लिए 100 रुपये है। महिलाओं, भूतपूर्व सैनिकों, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Exit mobile version