Site icon World's first weekly chronicle of development news

सर्वाधिक दुरुपयोग घरेलू हिंसा अधिनियम का

Most misused Domestic Violence Act
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए (विवाहित महिलाओं के साथ क्रूरता) और घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधान सबसे अधिक दुरुपयोग किए जाने वाले कानूनों में से हैं।

जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने भरण-पोषण से संबंधित एक वैवाहिक विवाद की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। जस्टिस गवई ने कहा, ऐसे मामलों में, स्वतंत्रता प्राप्त करना सबसे अच्छी बात है। अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करने के लिए उन्होंने एक मामले का जिक्र किया। जस्टिस गवई ने कहा, नागपुर में मैंने ऐसा मामला देखा था, जिसमें लड़का शादी के बाद अमेरिका चला गया और एक दिन भी पत्नी के साथ नहीं रहा। इसके बावजूद उसे 50 लाख रुपये देने पड़े।

जस्टिस गवई ने कहा, मैं खुले तौर पर कह सकता हूं कि घरेलू हिंसा व धारा 498ए सबसे अधिक दुरुपयोग किए जाने वाले प्रावधानों में से हैं। आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 को लागू किया गया है। 498ए के अनुरूप प्रावधान को बीएनएस की धारा 85 में शामिल किया गया है।

Exit mobile version