Site icon World's first weekly chronicle of development news

एमपीपीएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर के 949 पदों के लिए 27 फरवरी से करें आवेदन

MPPSC: Apply for 949 Assistant Professor posts from February 27
ब्लिट्ज ब्यूरो

भोपाल । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2026 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी से शुरू किए जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mponIine.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम- पदों की संख्या
•हिंदी- 57
•अंग्रेजी- 56
•संस्कृत- 34
•जियोग्राफी- 74
•हिस्ट्री- 77
•साइकोलॉजी- 18
•लॉ- 29 n•जियोलॉजी- 8
•योगिक साइंस- 2
•कॉमर्स- 94
•पॉलिटिकल साइंस- 62
•इकोनॉमिक्स- 84
•सोशियोलॉजी- 49
फिजिक्स- 145
•केमिस्ट्री- 160
•कुल पदों की संख्या- 949

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
संबंधित विषय में कम से कम 55% अंकों या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
यूजीसी, सीएसआईआर, या सीएसएआर द्वारा आयोजित नेट , या राज्य द्वारा आयोजित एसईटी/एसएलईटी परीक्षा पास की हो।

यूजीसी के अनुसार, पीएचडी होल्डर्स को नेट/सेट/एसएलईटी से छूट दी गई है।
सभी शैक्षणिक योग्यताएं भारत या विदेश में मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 40 वर्ष
मध्यप्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को आयु में छूट दी जाएगी
सैलरी : 57,700 रुपए प्रतिमाह
सिलेक्शन प्रोसेस
•रिटन एग्जाम
इंटरव्यू
फीस : मप्र के अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) : 250 रुपए
जनरल, राज्य के बाहर के : 500 रुपए
जरूरी डॉक्यूमेंट्स : •nमार्कशीट n•एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट n•कास्ट सर्टिफिकेट n•पासपोर्ट साइज फोटो
•एनओसी (अगर जॉब में हैं) •ओरिजिनल और सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी।

Exit mobile version