Site icon World's first weekly chronicle of development news

रोनाल्डो से ज्यादा है मिस्टर बीन की लोकप्रियता

Mr. Bean is more popular than Ronaldo
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। कामेडियन मिस्टर बीन की लोकप्रियता स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो से कहीं ज्यादा है। मिस्टर बीन अपने सीरियल में भले ही मसखरे नजर आते हैं लेकिन वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और उनका आईक्यू आइंस्टीन से भी ज्यादा 178 है। मिस्टर बीन जिनका असल नाम रोवान एटकिंसन है, कारों के जबरदस्त शौकीन हैं। उनके गैराज में एक से एक महंगी कारें हैं जिनकी कीमत 15 मिलियन डॉलर है। मिस्टर बीन की दुनिया दीवानी है और वह एक संजीदा और बेहद हैंडसम इंसान हैं। बताया जाता है कि इस कॉमेडी किंग की कुल संपत्ति 200 मिलियन डॉलर है।

Exit mobile version