Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुकेश अंबानी ने खरीदा जाना-माना वेल्वेट ब्रांड

Mukesh Ambani bought the famous velvet brand
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रतिष्ठित एफएमसीजी ब्रांड वेल्वेट का रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने अधिग्रहण कर लिया है। वेल्वेट पर्सनल केयर प्रोडक्ट की सैशे-पैकेजिंग के लिए मशहूर है। आरसीपीएल मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी है। रिलायंस ने बताया कि इस रणनीतिक अधिग्रहण के साथ ही आरसीपीएल वेल्वेट ब्रांड में नई जान फूंकेगी, इसकी समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएगी। यह भारतीय ब्रांडों को पुनर्जीवित करने और उन्हें दोबारा मार्केट में पेश करने की रिलायंस की प्रतिबद्धता को दिखाता है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के सीओओ केतन मोदी ने कहा, ‘हम वेल्वेट का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। वेल्वेट का इनोवेशन और लाखों लोगों तक पर्सनल केयर पहुंचाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका वास्तव में उल्लेखनीय है। हम इस विरासत को आगे बढ़ाने और वेल्वेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं।’

‘सैशे किंग’ के साथ कैसे जुड़ा है नाम
वेल्वेट संस्थापक डॉ. सी.के. राजकुमार को ‘सैशे किंग’ के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 1980 में व्यवसाय की कमान संभाली और उनके एक अभूतपूर्व मार्केट आइडिया से पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की पहुंच हर भारतीय घर तक हो गई। वेल्वेट 1980 में शैम्पू के पाउच लेकर मार्केट में आया। यह इनोवेशन गेम-चेंजर साबित हुआ। इसने न केवल पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को किफायती बल्कि लाखों उपभोक्ताओं के लिए सुलभ भी बनाया।

सुजाता राजकुमार और अर्जुन राजकुमार ने कहा, ‘हम रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मिलकर काम करने और वेल्वेट के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। आरसीपीएल वेल्वेट उत्पादों की पहुंच बढ़ाकर वेल्वेट में नई जान फूंकने में मदद करेगा।’

मौजूदा पोर्टफोलियो का और विस्तार होगा
वेल्वेट उत्पादों के शामिल होने से आरसीपीएल के मौजूदा पोर्टफोलियो का और विस्तार होगा। जानकारों का मानना है कि इस अधिग्रहण से पर्सनल केयर और एफएमसीजी क्षेत्र में रिलायंस की उपस्थिति को और मजूबती मिलेगी।

Exit mobile version