Site icon World's first weekly chronicle of development news

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो का सफर शुरू

metro
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। मुंबई वासियों को सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है। आम लोगों के लिए मुंबई में बीकेसी और आरे के बीच पहली भूमिगत मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हो गई। मेट्रो प्रशासन इस सेवा के लिए मेट्रो कनेक्ट 3 एप भी लेकर आया है। इसे लेकर आम जनता ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। लोगों ने इसके लिए सरकार की तारीफ की और खुशी जताई।

मेट्रो में सफर कर रहे अब्दुल रजा ने बातचीत में कहा कि यह बहुत अच्छा लग रहा है। इससे समय की बचत होगी। अगर इसे आगे बढ़ाया जाए तो और भी अच्छा होगा। सरकार ने जनता के हित में बहुत ही सराहनीय काम किया है। मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।

ट्रैफिक से नहीं लड़ना पड़ेगा
सत्येंद्र ने कहा कि मुझे जो सुविधाएं दी गई हैं, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं। मेट्रो को गाइड करने के लिए हर जगह स्टाफ मौजूद है। यह बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि यह मेरी बेबी के साथ पहली यात्रा है, इसलिए यह यादगार रहेगी। इससे समय की बचत होगी। मुंबई के ट्रैफिक में मानसिक प्रताड़ना बहुत होती थी, अब इसमें कमी आएगी। मैं हमेशा मेट्रो से यात्रा करना चाहूंगा। जहांगीर शेख ने कहा कि यह अद्भुत है। पहले जब हम सिंगापुर, स्विट्जरलैंड और दुबई जैसे देशों में जाते थे, तो मुझे बहुत मजा आता था। मुझे लगता था कि ये सारी सुविधाएं मेरे देश में भी होनी चाहिए। अब मुंबई मेट्रो में सफर करने के बाद मुझे लगता है कि मुंबई मेट्रो अन्य देशों की मेट्रो से बेहतर है।

20 साल पहले शुरू होनी थी
सीबी मिश्रा ने कहा कि यह काम 20 साल पहले ही शुरू हो जाना चाहिए था। मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोकल ट्रेन में धक्के खाते हुए गुजारी है। यात्रा करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इससे बेहतर क्या हो सकता था। मुंबई में बची हुई लाइनें भी जल्द से जल्द खोली जाएं। मुंबई में ट्रैफिक की समस्या बहुत गंभीर है। इसके समाधान के लिए यह कदम बहुत जरूरी है।

अनुश्री ने बताया कि मुंबई में पहली बार भूमिगत मेट्रो चलाई जा रही है। मैंने यात्रा का आनंद लेने के लिए पहले स्टेशन से यात्रा शुरू की है। सरकार का यह कदम बहुत सराहनीय है। अब मुंबई के लोगों को ट्रैफिक से कम जूझना पड़ेगा। ऑफिस जाने वालों का समय बचेगा। वे अब समय पर अपने काम पर पहुंच सकेंगे।

10 स्टेशन का है अंडरग्राउंड सफर
बीकेसी और आरे के बीच कुल 10 मेट्रो स्टेशन हैं। इस रूट पर मेट्रो ट्रेन हर दिन 96 चक्कर लगाएगी। इस रूट पर लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। उनकी यात्रा आसान होगी और समय की भी बचत होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन तीन में बीकेसी से आरे तक के 12.69 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी मोदी बीकेसी से सांताक्रूज़ तक गए और फिर वापस आए थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना के लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल श्रमिकों के साथ बातचीत की थी।

सुबह साढ़े छह बजे से चलेगी मेट्रो
मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) के अनुसार एक्वालाइन लाइन पर नियमित परिचालन शुरू हो गया है। एमएमआरसी के अनुसार मेट्रो सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 6.30 बजे से रात 10.30 बजे तक मिलेगी। रविवार को सुबह 8.30 बजे से रात 10.30 बजे तक संचालित की जाएगी। एमएमआरसी के अनुसार मेट्रो लाइन पर न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 50 रुपये है। यात्री एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड), मुंबई मेट्रो तीन मोबाइल एप और टिकट वेंडिंग मशीन सहित अन्य माध्यमों से टिकट ले सकते हैं।

Exit mobile version