Site icon World's first weekly chronicle of development news

नरीमन पॉइंट से विरार ढाई घंटे में नहीं, लगेंगे महज 35 मिनट

Nariman Point to Virar will not take two and a half hours, it will take only 35 minutes
ब्लिट्ज ब्यूरो

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कोस्टल रोड विस्तार को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि मुंबई के नरीमन पॉइंट से निर्माणाधीन कोस्टल रोड को पालघर जिले के विरार तक बढ़ाया जाएगा, जो मुंबई महानगर क्षेत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एक बार पूरा हो जाने पर नरीमन पॉइंट से विरार तक यात्रा का समय घटकर मात्र 35 से 40 मिनट रह जाएगा।

फडणवीस ने कहा, ‘जापान सरकार कोस्टल रोड को विरार तक बढ़ाने के लिए 54,000 करोड़ रुपये देगी।’ उन्होंने कहा कि वर्सोवा से मढ़ लिंक के लिए टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है।

8 लेन वाला कोस्टल रोड खास
फडणवीस ने कहा कि मढ़ से उत्तान लिंक का काम अब शुरू हो रहा है। कोस्टल रोड मुंबई के पश्चिमी तट पर 8 लेन वाला, 29.2 किलोमीटर लंबा एक अलग एक्सप्रेसवे है जो दक्षिण में मरीन लाइन्स को उत्तर में कांदिवली से जोड़ता है। इसका पहला चरण, जिसका उद्घाटन 11 मार्च, 2024 को किया गया, प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर से बांद्रा-वर्ली सी लिंक के वर्ली छोर तक 10.58 किलोमीटर का खंड है।

अब तक 10 किमी लंबा हिस्सा खुला
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 11 मार्च को वर्ली और दक्षिण मुंबई में मरीन ड्राइव के बीच तटीय सड़क के पहले चरण का उद्घाटन करते हुए कहा था कि यह इंजीनियरिंग का चमत्कार है। पहले चरण में 12 मार्च को 10.5 किलोमीटर लंबा हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया गया था।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम 13 अक्टूबर, 2018 को शुरू हुआ और इसकी अनुमानित लागत 12,721 करोड़ रुपये है। पहले दिन, 16,000 से अधिक वाहनों ने सड़क का उपयोग किया।

बांद्रा से विरार को जोड़ने वाले एक समुद्री लिंक को एमएमआरडीए द्वारा मंजूरी दी गई है। तटीय सड़क का विस्तार वसई-विरार तक किया जाना है। वर्सोवा-विरार सी लिंक का निर्माण एमएमआरडीए कर रही है। 43 किमी ­­­­एलिवेटेड रोड का निर्माण अनुमानित 63000 करोड़ रुपये में किया जाएगा।

– फडणवीस का कोस्टल रोड के विस्तार का एलान
– जापान सरकार देगी 54,000 करोड़ रुपये
– कोस्टल रोड का पहला चरण 10.58 किलोमीटर लंबा, मार्च में खोला गया था
Exit mobile version