Site icon World's first weekly chronicle of development news

हाथ के हुनर से सुल्तानपुर व अन्य जिलों में खास पहचान बनाई नसरीन ने

हाथ के हुनर से सुल्तानपुर व अन्य जिलों में खास पहचान बनाई नसरीन ने
ब्लिट्ज ब्यूरो

सुल्तानपुर। अब महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बन रही हैं। इन्हीं में एक हैं सुल्तानपुर की नसरीन बेगम, जिन्होंने अपने हुनर को पहचानते हुए आभूषण बनाने की कला सीखी और अब उससे अच्छी कमाई कर रही हैं। नसरीन द्वारा बनाए गए आभूषण सुल्तानपुर के साथ ही आसपास के जिलों में बिक्री के लिए भेजे जाते हैं। इतना ही नहीं नसरीन बेगम आभूषण बनाने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने का काम भी करती हैं।

55 वर्षीय नसरीन बेगम ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से आभूषण बनाने का काम कर रही हैं। उन्होंने यह कला अपने परिवार से सीखी और उसमें दिन-प्रतिदिन नई रचनात्मक कलाओं को जोड़ा, जिससे आभूषण और भी सुंदर बनते गए। यही वजह है कि उनके आभूषण ग्राहकों को काफी पसंद आते है। नसरीन के इस काम में उनके परिवार के अन्य लोग भी हाथ बंटाते हैं। नसरीन बेगम ने बताया कि वह कंगन, चूड़ी, कान के टॉप्स, पायल, बिछुआ, नथ, और अन्य आधुनिक आभूषण तैयार करती हैं।

इस काम से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है। बताया कि उनके द्वारा बनाए गए आभूषण सुल्तानपुर जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी सप्लाई होते हैं।

Exit mobile version