Site icon World's first weekly chronicle of development news

नीट यूजी एग्जाम का शेड्यूल घोषित

NEET UG exam schedule announced
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 की परीक्षा डेट्स घोषित कर दी हैं। नीट यूजी 2025 का एग्जाम 4 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पेन और पेपर मोड में होगा। इसके लिए आवेदन और रजिस्ट्रेशन भी neet.nta.nic.in पर शुरू हो चुके हैं।

परीक्षा कार्यक्रम
– रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म 7 फरवरी से 7 मार्च।
– ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट 7 मार्च (रात 11.50 तक)
– करेक्शन विंडो की डेट 9 से 11 मार्च
– सिटी इंटेमिशन की घोषणा 26 अप्रैल तक
एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड 1 मई तक
– परीक्षा की डेट 4 मई
– परीक्षा की अवधि और समय दोपहर 2 से 5 बजे तक (कुल 3 घंटे)
– रिजल्ट की डेट 14 जून
– आवेदन फीस
कैटीगरी- रजिस्ट्रेशन फीस- भारत से बाहर फीस
जनरल- 1700 रुपये- 9500 रुपये
जनरल- ईडब्ल्यूएस / ओबीसी-एनसीएल- 1600 रुपये -9500 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी
/ तीसरा जेंडर- 1000 रुपये- 9500 रुपये
नीट आवेदन के डॉक्यूमेंट
– जेपीजी फॉर्मेट में लेटेस्ट पासपोर्ट आकार की फोटो (साइज: 10 केबी से 200 केबी)
– जेपीजी फॉर्मेट में पोस्टकार्ड आकार की फोटो (4 X6) (साइज: 10 केबी – 200 केबी)
– जेपीजी फॉर्मेट में हस्ताक्षर / साइन (साइज: 4 केबी से 30 केबी)
– बाएं और दाएं हाथ की उंगलियों और अंगूठे के निशान (साइज: 10 केबी से 200 केबी)
-पीडीएफ प्रारूप में पीडब्ल्यूबीडी प्रमाणपत्र (फ़ाइल का आकार: 50 केबी से 300 केबी)
– पीडीएफ फॉर्मेट में नागरिकता प्रमाण पत्र / दूतावास प्रमाण पत्र या नागरिकता प्रमाण पत्र का कोई भी पहचान प्रमाण (फाइल का आकार: 50 केबी से 300 केबी)
– पेपर में अब कुल मिलाकर 180 प्रश्न होंगे। ये सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। फिजिक्स और केमिस्ट्री में 45-45 प्रश्न और बायोलॉजी में 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट यूजी 2025 के सेक्शन बी में वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया है। इससे परीक्षा अपने पुराने फॉर्मेट में वापस आ गई है, जैसा कि कोरोना महामारी से पहले होता था।

Exit mobile version