Site icon World's first weekly chronicle of development news

एमबीए एडमिशन के लिए न वर्क एक्सपीरियंस, न जीमैट चाहिए

Neither work experience nor GMAT is required for MBA admission.
ब्लिट्ज ब्यूरो

बर्लिन। क्या आप जर्मनी में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) की पढ़ाई करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास वर्क एक्सपीरियंस नहीं है और न ही आपने जीमैट एग्जाम दिया है? अगर आपका जवाब हां है, तो फिर आपके लिए एक अच्छी खबर है। आप जर्मनी में बिना जीमैट स्कोर और वर्क एक्सपीरियंस के भी पढ़ाई कर सकते हैं। यहां की कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज में ऐसे छात्रों को एडमिशन मिलता है। सबसे अच्छी बात ये है कि कुछ यूनिवर्सिटीज में तो ट्यूशन फीस भी बहुत कम है।

जर्मनी में एमबीए करने की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां पर बहुत से ऐसे प्रोग्राम हैं, जिनमें वर्क एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती है। इस वजह से ये उन लोगों के लिए अच्छी चीज साबित होती है, जिन्होंने हाल ही में ग्रेजुएशन किया है या उनका करियर अभी शुरू हुआ था, लेकिन अब उन्हें एमबीए करना है। आमतौर पर जर्मनी में बिना वर्क एक्सपीरियंस एमबीए करने के लिए एडमिशन तभी मिलता है, जब छात्र ने ग्रेजुएशन किया हो और उसका अकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा हो। साथ ही उसकी अंग्रेजी पर पकड़ हो।

दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में जर्मनी के कितने संस्थान
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के मुताबिक, जर्मनी की पांच यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं, जो दुनिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में से एक है। जिस वजह से दुनियाभर से छात्र यहां पढ़ने के लिए आते हैं। टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख से लेकर लुडविग-मैक्सिमिलियंस यूनिवर्सिटैट मुन्चेन जैसे संस्थानों में छात्रों को बिना वर्क एक्सपीरियंस और जीमैट स्कोर एडमिशन मिलता है। हालांकि, इन संस्थानों के अलावा भी कई सारी ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं, जहां आप बिना जीमैट या वर्क एक्सपीरियंस के पढ़ सकते हैं।

बिना जीमैट एडमिशन देने वाली जर्मनी की टॉप-5 यूनिवर्सिटी
-टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (क्यूएस रैंकिंग-28)
-लुडविग-मैक्सिमिलियंस यूनिवर्सिटी मुन्चेन (क्यूएस रैंकिंग-59)
-कोलोन यूनिवर्सिटी (क्यूएस रैंकिंग-285)
-स्टटगार्ट यूनिवर्सिटी (क्यूएस रैंकिंग-314)
-मैनहेम यूनिवर्सिटी (क्यूएस रैंकिंग-487)

बिना वर्क एक्सपीरियंस एमबीए के लिए टॉप-5 यूनिवर्सिटी
•- ईएसएमटी बर्लिन (क्यूएस रैंकिंग-63)
-मैनहेम बिजनेस स्कूल (क्यूएस रैंकिंग-26)
-फ्रैंकफर्ट स्कूल ऑफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट (क्यूएस रैंकिंग-43)
-एचएचएल लीपजिग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (क्यूएस रैंकिंग-72)
-जीआईएसएमए बिजनेस स्कूल (क्यूएस रैंकिंग-42)
अगर आप भी जर्मनी में पढ़ाई करना चाहते हैं, तो इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन पहले यहां की शर्तों को जरूर जान लें।

Exit mobile version