Site icon World's first weekly chronicle of development news

नोएडा में बसेगा नया बॉलीवुड

New Bollywood will settle in Noida
ब्लिट्ज ब्यूरो

लखनऊ। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास यूपी के औद्योगिक शहर नोएडा में एक और फिल्म सिटी बन रही है। इन दिनों फिल्म सिटी प्रोजेक्ट को डेवलप किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह फिल्मी सिटी 230 एकड़ में फैली होगी जिसमें सुपर स्टार्स के लिए आवास की भी व्यवस्था होगी।

यहां फिल्म स्टूडियो के साथ ही बॉलीवुड एक्टर्स के लिए बंगले, विला, आउटडोर सेट, स्टूडियो और तकनीशियनों को ट्रेनिंग देने के लिए एक यूनिवर्सिटी भी बनने वाली है। खास सूत्रों के मुताबिक नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास फिल्म निर्माता बोनी कपूर फिल्म सिटी डेवलप करने वाले हैं।

यीडा का मास्टर प्लान
हाल ही में बोनी कपूर ने एक मास्टर प्लान को मंजूरी के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सामने प्रेजेंट किया था जिसमें 230 एकड़ में फैली फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के पहले चरण का लेआउट भी था।

कहा जा रहा है कि मास्टर प्लान की मंजूरी के बाद जनवरी के अंत से निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।

कब मिलेगी प्लान को मंजूरी?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर ने कंसोर्टियम के अन्य प्रतिनिधियों के साथ दिसंबर के आखिरी हफ्ते में यीडा के सीईओ अरुण वीर सिंह से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने फिल्म सिटी परियोजना के मास्टर प्लान समेत परियोजना का लेआउट प्लान दिया था। जल्द ही इस मास्टर प्लान को मंजूरी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

पहले चरण में कितना होगा खर्च?
बोनी कपूर की फर्म बेव्यू प्रोजेक्ट्स को सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के निर्माण, रखरखाव और संचालन का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। इसमें नोएडा के रियल एस्टेट डेवलपर भूटानी इंफ्रा की मदद मिली है। अधिकारियों की मानें तो परियोजना के पहले चरण के लिए अस्थायी निवेश लगभग 1,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। मास्टर प्लान के मुताबिक, फिल्म सिटी में फिल्म स्टार्स के लिए तीन-बेडरूम वाले 15 विला का निर्माण होगा। इन सभी विला में एक जिम, प्राइवेट स्विमिंग पूल और पर्सनल कर्मचारियों के लिए जगह होगी ताकि एक्टर्स सीधे फिल्म सिटी परिसर में अपनी शूटिंग के लिए जा सकें। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

Exit mobile version