ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए पुलिस की नौकरी पाने का अच्छा मौका है। स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड असम ने पुलिस कॉन्स्टेबल (सिपाही) भर्ती 2025 का नया नोटफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर उम्मीदवार 16 दिसंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
16 जनवरी तक चलेंगे आवेदन
स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड, असम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद पर 1700 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। इस रिक्रूटमेंट में आर्म्ड ब्रांच और अनआर्म्ड ब्रांच, दोनों शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू होगी, जो 16 जनवरी तक चलेगी। यानी इस भर्ती की एप्लीकेशन विंडो एक महीने तक ओपन रहेगी।
वैकेंसी डिटेल्स
असम पुलिस डिपार्टमेंट में 1,715 पोस्ट के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव शुरू हो रहा है। यह रिक्रूटमेंट ड्राइव असम की पुलिसिंग स्ट्रेंथ को बढ़ाने और जिलों में मैनपावर की ज़रूरतों को पूरा करने की बड़ी कोशिश का हिस्सा है। ब्रांच वाइज वैकेंसी डिटेल्स यहां देखें-
ब्रांच पद
कॉन्स्टेबल (आर्म्ड ब्रांच –) 663
कॉन्स्टेबल (अनआर्म्ड ब्रांच – ) 1,052
कुल खाली पदों की संख्या 1,715
असम पुलिस कॉन्स्टेबल की योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: अनआर्म्ड ब्रांच के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 पास होना चाहिए। वहीं आर्म्ड ब्रांच के लिए क्लास 10 पास भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: योग्य आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2026 को 18 साल से ऊपर और 25 साल तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस जॉब के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
कैसे करें अप्लाई?
सबसे पहले असम पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं।
एक वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल ID का इस्तेमाल करके 16 दिसंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 तक रजिस्टर करें।
जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
जरूरत के हिसाब से पर्सनल, एजुकेशनल और कम्युनिकेशन डिटेल्स भरें।
फोटोग्राफ, सिग्नेचर, एचएसएलसी/एचएस सर्टिफिकेट, एज प्रूफ और लागू कैटेगरी के डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।
सभी एंट्रीज वेरिफाई करें और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक्नॉलेजमेंट सेव या प्रिंट कर लें।
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन मल्टी-स्टेज प्रोसेस से होगा, जिसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट , फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव-टाइप) शामिल हैं। ऑब्जेक्ट वाइट एग्जाम में अरिथमेटिक, रीज़निंग/मेंटल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस (असम-स्पेसिफिक हिस्ट्री/ज्योग्राफी/ पॉलिटिक्स/इकॉनमी), जनरल इंग्लिश से सवाल पूछे जाएंगे। क्वेश्चन पेपर असमिया, बोडो, बंगाली या इंग्लिश में दिया जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट , रिटन एग्जाम, एकेडमिक स्कोर और वाइवा-वॉइस के टोटल मार्क्स के आधार पर बनेगी।

