Site icon World's first weekly chronicle of development news

नीतीश मिश्रा को मिला ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स 2025’

Nitish Mishra receives 'India-UK Achievers Honors 2025'
ब्लिट्ज ब्यूरो

पटना। बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को लंदन में एक समारोह में सरकार और राजनीति श्रेणी में ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स-2025’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नीतीश मिश्रा ‘शेवनिंग स्कॉलर’ हैं। हार्वर्ड केनेडी स्कूल के पूर्व छात्र नीतीश मिश्रा ने बिहार सरकार में मंत्री के रूप में प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुधारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नीतीश कैबिनेट के सबसे काबिल मंत्रियों में शुमार
दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक 51 वर्षीय नीतीश मिश्रा ने नई दिल्ली के ‘फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ और नीदरलैंड के ‘मास्ट्रिच स्कूल ऑफ मैनेजमेंट’ से एमबीए किया है। इसके बाद उन्होंने 1998 में ब्रिटेन के हल विश्वविद्यालय से वैश्विक राजनीतिक अर्थव्यवस्था में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया। इसके अलावा, उन्होंने 2016 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के ‘जॉन एफ कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट’ में ‘एमर्जिंग लीडर्स प्रोग्राम’ पूरा किया। राजनीति में प्रवेश करने से पहले उन्होंने शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया। सम्मान मिलने के बाद सोशल मीडिया X पर नीतीश मिश्रा ने लिखा, ‘लंदन में इंडिया-यूके अचीवर्स अवार्ड 2025 प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान उन भारतीय छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए खुशी की बात है, जिन्होंने यूके में अध्ययन किया है और महत्वपूर्ण पेशेवर और सामाजिक योगदान दिया है। यूके डिपार्टमेंट फॉर बिजनेस एंड ट्रेड, ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल, शेवेनिंग, यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स, लंदन हायर और यूसीएएस की इस पहल के लिए नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (एनआईएसएयू) और सहयोगी साझेदारों का आभारी हूं। समारोह में भारत और ब्रिटेन के बीच मजबूत शैक्षिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों पर प्रकाश डाला गया। पर्यटन और औद्योगिक विकास में बिहार-यूके सहयोग को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।’

नीतीश मिश्रा ने ब्रिटेन में भी की है पढ़ाई
नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनाई यूनियन (एनआईएसएयू) ब्रिटेन की ओर से ब्रिटेन के व्यापार और व्यापार विभाग, ब्रिटिश काउंसिल, यूनिवर्सिटीज यूके इंटरनेशनल, शेवनिंग, यूके काउंसिल फॉर इंटरनेशनल स्टूडेंट अफेयर्स, लंदन हायर और यूसीएएस के सहयोग से यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

Exit mobile version