Site icon World's first weekly chronicle of development news

गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा नोएडा एयरपोर्ट

Noida airport will be connected to Ganga Expressway
ब्लिट्ज ब्यूरो

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने की योजना पर काम तेज हुआ है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले 74 किलोमीटर लंबे प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे का रूट डिजाइन तैयार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईडा) और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने परियोजना के 20 किलोमीटर लंबे हिस्से की रूप रेखा पर महत्वपूर्ण बैठक की। यह हिस्सा यीडा के अधिकार क्षेत्र से होकर गुजरेगा। अधिकारियों ने बताया कि इसकी विस्तृत डिजाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
नोएडा प्रस्तावित नया ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे 120 मीटर चौड़ा होगा। इसकी शुरुआत यमुना एक्सप्रेसवे के 24वें किलोमीटर पर स्थित फिल्म सिटी के पास से होगी। यह लिंक एक्सप्रेसवे बुलंदशहर जिले के स्याना के निकट गंगा एक्सप्रेसवे के 44.3 किलोमीटर बिंदु तक पहुंचेगा। इस परियोजना का मकसद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा और स्याना जैसे जिलों को सीधे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ना है।
बैठक में यूपीईडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसपी शाही और यीडा के सीईओ आरके सिंह ने मिलकर प्रस्तावित रूट पर चर्चा की। इस दौरान अंडरपास, यू-टर्न और एलिवेटेड हिस्सों जैसी इंजीनियरिंग संरचनाओं पर भी विस्तार से विचार हुआ, ताकि पास के सेक्टरों और गांवों की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।
नोएडा एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे का मार्ग कुल 56 गांवों की जमीन से होकर गुजरेगा। इन जमीनों का अधिग्रहण किसानों की सहमति से किया जाएगा। फिलहाल मुआवजे की दरों का निर्धारण प्रक्रियाधीन है।
परियोजना का लागत का आकलन
परियोजना की अनुमानित लागत भूमि अधिग्रहण को छोड़कर करीब 60 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर आंकी गई है। एक्सप्रेसवे के बन जाने पर यात्रियों को गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने की सुविधा मिलेगी। इससे यात्रा समय कम होगा और औद्योगिक क्षेत्रों की लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
एसपी शाही ने बताया कि नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे को नोएडा एयरपोर्ट से जोड़ने का काम करेगा। कुल 74 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में से लगभग 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा के अधिकार क्षेत्र में आएगा विगत दिवस हुई बैठक में अलाइनमेंट से जुड़ी सभी प्रमुख बातें तय की गईं।
एक्सप्रेसवे का बढ़ जाएगा महत्व
मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे गंगा एक्सप्रेसवे के यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा से ग्रेटर नोएडा तक की यात्रा और सुगम हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज तक सीधा संपर्क स्थापित होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कनेक्ट होने के बाद गंगा एक्सप्रेसवे का महत्व और बढ़ जाएगा।
साथ ही, नोएडा एयरपोर्ट लिंक एक्सप्रेसवे यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर-28, 29, 32 और 33 से सीधे जुड़ा रहेगा। इससे एयरपोर्ट तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही और अन्य मार्गों तक पहुंचना अधिक सुगम हो जाएगा।

Exit mobile version