ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। एसएससी की सर्वाधिक आवेदन वाली भर्तियों में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस नॉन टेक्निकल) एंड हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एंड सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नोटिफिकेशन जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा मोबाइल एप mySSC पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संवैधानिक निकायों, सांविधिक संस्थाओं और न्यायाधिकरणों में भर्ती के लिए आवेदन 24 जुलाई की रात 11 बजे तक लिए जाएंगे। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई की रात 11 बजे तक और आवेदन में त्रुटि संशोधन 29 से 31 जुलाई की रात 11 बजे तक होंगे। कंप्यूटर आधारित प्रथम चरण की परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक प्रस्तावित है। एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। पिछले साल एमटीएस हवलदार भर्ती 2024 में 9583 पदों के लिए करीब 5744713 ने आवेदन किया था।
1. इस बार एमटीएस व हवलदार भर्ती में वैकेंसी
नोटिफिकेशन में एसएससी ने एमटीएस की वैकेंसी नहीं बताई है। आयोग ने कहा है कि अभी विभिन्न मंत्रालयों व विभागों से वैकेंसी ली जानी हैं। वहीं हवलदार की 1075 वैकेंसी बताई गई है।
2. शैक्षणिक योग्यता – दोनों पदों एमटीएस व हवलदार के लिए – 10वीं पास।
एमटीएस – 18-25 वर्ष। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी। उम्मीदवारों का जन्म 02.08.2000 से पहले और 01.08.2007 के बाद न हुआ हो
हवलदार – 18-27 वर्ष। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी।
3. एमटीएस भर्ती क्यों है बढ़िया मौका
एसएससी एमटीएस भर्ती सरकार नौकरी पाने का सपना देख रहे उन अभ्यर्थियों के लिए शानदार मौका होता है जिनका मैथ्स व रीजनिंग कमजोर है। दरअसल यह परीक्षा दो सेशन में होती है। दोनों सेशन एक ही दिन में आयोजित होते हैं। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ्स दोनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न आएंगे।
सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को 8 प्रश्न ही हल करने होंगे। इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी। फाइनल मेरिट के निर्धारण में सेशन-1 के मार्क्स नहीं जुड़ेंगे। यही वजह है कि मैथ्स व रीजनिंग में कमजोर अभ्यर्थियों के लिए एमटीएस भर्ती की लिखित परीक्षा क्रैक करना आसान है।
सेशन-2 : 45 मिनट की अवधि का सेशन-1 खत्म होने के तुरंत बाद सेशन-2 खुलेगा। यह भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्पि्रहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश, दोनों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
उपरोक्त कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे।
सत्र-I में उम्मीदवार के प्रदर्शन को पहले चेक किया जाएगा और सत्र-II में प्रदर्शन का मूल्यांकन तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार सत्र-I में पास होगा। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के सत्र- I और साथ ही सत्र- II में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:
वर्ग- न्यूनतम योग्यता अंक (%)
सामान्य (यूआर) 30%
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25%
अन्य सभी श्रेणियां (एससी, एसटी, दिव्यांग) 20% ।































