ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है। सरकार ने ईसीसीई एजुकेटर के 8800 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती समग्र शिक्षा अभियान के तहत 11 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी। उम्मीदवार sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम: ईसीसीई एजुकेटर
भर्ती का आधार: 75 जिलों की बाल वाटिकाओं के लिए संविदा आधार पर नियुक्ति
कार्यकाल: 11 महीने (कॉंट्रैक्चुअल)
शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होम साइंस में 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंकों की छूट। न्यूनतम 2 वर्ष का एनसीटीई से मान्यता प्राप्त डिप्लोमा आवश्यक (जैसे एनटीटी, सीटी, नर्सरी, डीपीई आदि)।
आयु सीमा: न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष, आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया: चयन शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट के जरिए किया जाएगा।
कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा।
वेतन : चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह ₹10,313 वेतन मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाएं। ‘New Registration’ पर क्लिक करें और लॉग इन करें। सभी आवश्यक जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, सिग्नेचर आदि) अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट करें। भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।































