World's first weekly chronicle of development news

अब यूपीआई के जरिए एटीएम में जमा करें, निकलवाएं कैश

UPI transactions
संदीप सक्सेना

नई दिल्ली। अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल किसी मर्चेंट को पेमेंट करने या पैसे ट्रांसफर करने या शॉपिंग के लिए करते हैं तो अब आदत बदल डालिए। जल्द ही यूपीआई का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए एटीएम में कैश जमा करना संभव हो सकेगा।

नई यूपीआई इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट सुविधा शुरू
भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (जीएफएफ) में नई यूपीआई इंटरऑपरेबल कैश डिपॉजिट (आईसीडी) सुविधा की शुरुआत की।

सुविधा बैंकों व वाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों के एटीएम पर मौजूद होगी
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने बताया कि यह सुविधा बैंकों और वाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों (डब्ल्यूएलएओ) के एटीएम पर मौजूद होगी। इस फीचर की खासियत यह है कि इसके लिए ग्राहकों को एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय कैश रिसाइक्लर मशीनों के जरिए कैश जमा किया जा सकेगा। एनपीसीआई का कहना है कि जैसे-जैसे बैंक धीरे-धीरे इन सुविधाओं को शुरू करेंगे, यूजर्स इनका लाभ उठा पाएंगे।

ऐसे जमा कर सकेंगे पैसे
1. यूपीआई लेनदेन को सपोर्ट करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) खोजें और डेबिट कार्ड विकल्प के बजाए ‘यूपीआई कैश डिपाजिट ‘ का ऑप्शन चुनें।
2. स्क्रीन पर क्यूआर कोड आएगा।
3. अपने फोन पर यूपीआई एप खोलें। कैश डिपॉजिट मशीन पर आया क्यूआर कोड स्कैन करें।
4. सीडीएम ने जो जमा राशि डिटेक्ट की होगी, वह यूपीआई एप पर दिखेगी। वेरिफाई करें कि जो कैश आप जमा कर रहे हैं, वह मेल खाता है या नहीं।
5. अपने यूपीआई-लिंक्ड अकाउंट की लिस्ट से वह बैंक अकाउंट चुनें जिसमें आप कैश जमा करना चाहते हैं और यूपीआई पिन डालें।
6. इसके बाद आपको कैश जमा करने की स्लिप मिल जाएगी।

कस्टमर को मिलेगा यह फायदा
इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहकों को काफी फायदा होगा। उन्हें पैसे जमा करने के लिए न तो बैंक जाना होगा और न ही कैश डिपॉडिट मशीन की लाइन में लंबी प्रक्रिया से गुजरना होगा। आप कभी भी जाकर पैसे जमा करवा सकते हैं।

यह सुविधा भी
बता दें कि यूपीआई के जरिए आप एटीएम से पैसे निकाल भी सकते हैं। इसके लिए भी एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती। सिंपल सी प्रक्रिया अपनाकर आप एटीएम से बिना कार्ड के यूपीआई की मदद से कैश निकाल सकते हैं।

Exit mobile version