Site icon World's first weekly chronicle of development news

सीसीएसयू में अब घर बैठे पढ़ाई, डिग्री रेगुलर जैसी

Now study from home in CCSU, degree like regular
ब्लिट्ज ब्यूरो

मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि में रेगुलर-प्राइवेट मोड में शिक्षा के मौजूदा विकल्प के साथ ही मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) से घर बैठे पढ़ाई का विकल्प खुल गया। विवि ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर नौ पाठ्यक्रमों में ओडीएल में पंजीकरण पोर्टल खोल दिया।
यूजीसी नियमों के अनुसार ओडीएल से हासिल डिग्री रेगुलर पाठ्यक्रम के समकक्ष मानी जाएगी। ऐसे में जो छात्र नौकरी कर रहे हैं अथवा रेगुलर कक्षाओं में प्रवेश नहीं ले सकते, उनके लिए सीसीएसयू के ओडीएल पाठय्क्रम श्रेष्ठ विकल्प होंगे। इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट https://ccsuniversityodl .com पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Exit mobile version