Site icon World's first weekly chronicle of development news

हिमाचल में अब टॉयलेट सीट पर भी देना होगा टैक्स

Now tax will have to be paid on toilet seats also in Himachal
ब्लिट्ज ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई वाली सरकार अब राज्य में टॉयलेट टैक्स वसूल करेगी। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोगों से अब उनके घरों में मौजूद शौचालय सीटों की संख्या के आधार पर टैक्स लिया जाएगा।

आर्थिक संकट से जूझ रही राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हाल ही में इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सीवरेज और पानी के बिल से संबंधित सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि शहरी क्षेत्रों में रहने वालों को अपने घरों में बने शौचालय की प्रति सीट 25 रुपये का शुल्क देना होगा। सीवरेज बिल के साथ यह अतिरिक्त शुल्क जल शक्ति विभाग के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

क्या है सरकार का फैसला?
यदि किसी घर में एक शौचालय हैं तो 25 रुपये देने होंगे, अगर दो शौचालय हैं तो 50 रुपये देने होंगे। शौचालय की गिनती टॉयलेट शीट के आधार पर होगी। यह शुल्क केवल शहर व गांव के उन क्षेत्रों में ही लगेगा जहां पर सीवरेज की सुविधा है। जहां पर सीवरेज की सुविधा नहीं है वहां पर यह शुल्क नहीं लगेगा। राज्य सरकार ने जनता को फ्री पानी देना भी बंद कर दिया है। लोगों को हर महीने 100 रुपये पानी का रेंट देना होगा।

Exit mobile version