World's first weekly chronicle of development news

अब माफिया जेलों में हैं या फिर ऊपर: योगी

The world saw India's strength through Operation Sindoor: CM Yogi
ब्लिट्ज ब्यूरो

संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को संभल को 546.25 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 108 कार्यों का शिलान्यास और 113 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिनमें राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास भी शामिल है।
मुख्यमंत्री मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर द्वारा संभल पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर गांव आनंदपुर स्थित नवीन पुलिस लाइन में उतरा, जहां से वह कार द्वारा जनसभा स्थल पहुंचे। सभा स्थल पर मुख्यमंत्री का स्वागत कल्कि भगवान की तस्वीर भेंटकर किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवीन रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। उनके आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की थी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मुस्तैद नजर आए। इससे एक दिन पहले मुरादाबाद में विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में प्रदेश के हर जिले में एक माफिया होता था। अब माफिया जेलों में हैं या ऊपर पहुंच गए हैं। अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज हैं।
एक जिला एक उत्पाद योजना से
हर जिला आत्मनिर्भर
उन्होंने कहा कि हर मंडल मुख्यालय पर विश्वविद्यालय है। एक जिला एक उत्पाद योजना से हर जिला आत्मनिर्भर बन रहा है। सीएम ने कहा कि जिनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, उन्हें ही विकास से दिक्क त है। 2017 से पहले मुरादाबाद के उद्यमी परेशान थे।
सीएम योगी ने की अधिकारियों की प्रशंसा
सीएम ने कहा, यहां के उत्पाद वैश्विक बाजार में दम तोड़ रहे थे। आज व्यापारियों को बेहतर कानून व्यवस्था और सरकार की पारदर्शी नीतियां मिलीं तो निर्यात 11000 करोड़ तक पहुंच गया है। बुद्धि विहार स्थित संविधान साहित्य पार्क और हनुमान वाटिका देखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन और विभिन्न परियोजनाओं से मुरादाबाद की तस्वीर बदल रही है। संविधान पार्क को लेकर उन्होंने कहा कि छात्रों को वहां जरूर जाना चाहिए और बाबा साहेब के संविधान को नजदीक से जानना चाहिए। हनुमान वाटिका में पवन पुत्र के शौर्य व भक्ति से परिचय करना चाहिए। उन्होंने वार म्यूजियम, वेस्ट म्यूजियम, स्पंदन सरोवर की भी तारीफ की।
नहीं रुकेगी कांवड़ यात्रा, हर
थाने में मनेगी जन्माष्टमी
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने कांवड़ यात्रा पर बैन लगाने की कोशिश की। जन्माष्टमी के आयोजनों पर विरोध जताया। प्रदेश में कांवड़ यात्रा नहीं रुकेगी, बल्कि इस महापर्व का भव्य आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि हर थाने में जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। पुलिस लाइन, जिला कारागार समेत हर जगह आयोजन होंगे।

Exit mobile version