Site icon World's first weekly chronicle of development news

राजस्थान के पीएम श्री स्कूलों में शुरू होंगी नर्सरी, केजी और एलकेजी कक्षाएं

Nursery, KG and LKG classes will start in PM Shri Schools of Rajasthan.
ब्लिट्ज ब्यूरो

जयपुर। राजस्थान में स्थित पीएम श्री विद्यालयों में भी अब पूर्व प्राथमिक कक्षाओं ( प्री प्राइमरी क्लास ) का संचालन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा यह महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। इसके लिए राज्य में प्रथम चरण में संचालित 402 पीएम श्री विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के संचालन को स्वीकृति प्रदान की गई है।
नवीन प्रवेश का कार्य मौजूद सत्र में 21 नवंबर से प्रारंभ हो गया है। पूर्व प्राथमिक कक्षाएं सप्ताह में 5 दिन संचालित की जाएंगी जिनकी अवधि प्रतिदिन 4 घंटे की होगी। पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए अधिकतम 25 सीटों का प्रावधान रहेगा। प्रथम वर्ष में 3 वर्ष या इससे अधिक आयु के बालकों को प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश योग्य बच्चों की संख्या उपलब्ध सीटों से अधिक होने पर चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा।

Exit mobile version