Site icon World's first weekly chronicle of development news

ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट महिला बॉक्सर निकली पुरुष!

Olympic gold medalist female boxer turns out to be a man!
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक को खत्म हुए अब काफी वक्त हो चुका है, लेकिन एक बार फिर खेल के इस महाकुंभ की चर्चा हो रही है। चर्चा है एक बड़े विवाद की। दरअसल पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया के लिए बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली बॉक्सर इमान खलीफ को लेकर भारी बवाल हुआ था। यह बवाल था उनके पुरुष होकर महिलाओं की इवेंट में भाग लेने का। पेरिस ओलंपिक के दौरान इमान खलीफ का विरोध भी किया गया लेकिन इसके बावजूद ओलंपिक कमेटी ने उन्हें खेलने का मौका दिया।

हालांकि, अब इस पूरे मामले में एक नया खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि इमान खलीफ महिला नहीं बल्कि पुरुष हैं और उन्होंने गलत तरीके से ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है। इमान खलीफ को लेकर यह दावा उनकी उस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है जो लीक हो गई है। इस मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि उनके शरीर में पुरुष के कई अंग हैं।

फ्रेंच पत्रकार ने हासिल की है रिपोर्ट
इमान खलीफ की मेडिकल रिपोर्ट कथित रूप से एक फ्रेंच पत्रकार ने हासिल करने की बात कही है।
इसी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खलीफ के शरीर में ‘आंतरिक अंडकोष’ हैं। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को जून 2023 में रांस के क्रेमलिन-बिसेत्र अस्पताल और अल्जीरिया के मोहम्मद लमीन देबाघीन अस्पताल ने मिलकर तैयार किया था।
क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी किया रिएक्ट
इस पूरे मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया है। हरभजन सिंह ने इमान खलीफ पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘ओलंपिक गोल्ड मेडल को वापस करो। यह बिल्कुल भी सही नहीं है।’

Exit mobile version