Site icon World's first weekly chronicle of development news

यूरोप से अफ्रीका तक का ‘ब्रिज’ बनेगा ओमान

oman
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) केवल दो देशों का मिलन नहीं , बल्कि यह ग्लोबल मैप पर भारत के लिए एक ‘लॉजिस्टिक्स सुपर-हाईवे’ तैयार करने जैसा है। इस समझौते के साथ ही भारतीय निर्यातकों के लिए मस्कट अब सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि तीन महाद्वीपों को जोड़ने वाला सबसे बड़ा ट्रेड जंक्शन बनने जा रहा है।
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के हालिया बयान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब ओमान को महज एक व्यापारिक साझेदार नहीं, बल्कि वैश्विक बाजारों के लिए एक रणनीतिक ‘लॉन्चिंग पैड’ के रूप में देख रहा है। इस ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के लागू होते ही भारतीय व्यवसायों के लिए दुनिया के चार सबसे बड़े और महत्वपूर्ण बाजारों के द्वार खुल जाएंगे।
सबसे पहले, इसके जरिए खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सऊदी अरब और कतर जैसे अमीर देशों तक सीधी और लागत-प्रभावी पहुंच सुनिश्चित होगी। साथ ही, ओमान के आधुनिक पोर्ट्स का उपयोग करके पूर्वी यूरोप तक माल पहुंचाने के समय और खर्च में भारी कमी आएगी, जिससे इंडियन एक्सपोर्टर्स की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी। यही नहीं, यह समझौता कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे मध्य एशिया के लैंडलॉक्ड देशों के लिए एक नया और सुरक्षित ट्रेड रूट प्रदान करेगा, जबकि तेजी से विकसित हो रहे अफ्रीकी बाजारों के लिए ओमान भारत का सबसे भरोसेमंद ‘ट्रांजिट हब’ बनकर उभरेगा।
5 साल में 3 गुना से बढ़ा ओमान
में भारतीय निवेश
2020 से अब तक ओमान में भारतीय निवेश 3 गुना बढ़कर 5 अरब डॉलर हो चुका है लेकिन यह तो सिर्फ शुरुआत है। एफटीए के बाद इन क्षेत्रों में ‘इन्वेस्टमेंट ब्लास्ट’ होने वाला है। इस निवेश क्रांति के केंद्र में ग्रीन अमोनिया और स्टील जैसे भविष्य के उद्योग होंगे, जहां भारतीय कंपनियां ओमान की प्रचुर रिन्यूएबल एनर्जी का लाभ उठाकर ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को वैश्विक मानकों के अनुरूप तैयार कर सकेंगी।
इंडियन एक्सपोर्ट को निर्बाध
बनाना मकसद
ओमान को एक लॉजिस्टिक्स हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां भारतीय कंपनियां अपने ‘लॉन्ग टर्म ऑपरेटिंग बेस’ स्थापित कर रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य ओमान की ज्योग्राफिकल सिचुएशन का फायदा उठाते हुए पूरी दुनिया की ग्लोबल सप्लाई चेन पर प्रभावी नियंत्रण हासिल करना और इंडियन एक्सपोर्ट की पहुंच को निर्बाध बनाना है।
टैक्स का बोझ होगा खत्म, बढ़ेगा मुनाफा
जुलाई में हुए यूके-भारत एफटीए की तर्ज पर, ओमान के साथ भी 90% से अधिक उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) शून्य होने की उम्मीद है। इसके बाद टेक्सटाइल, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर के छोटे-बड़े एक्सपोर्टर्स के लिए मुनाफा कई गुना बढ़ जाएगा।

Exit mobile version