ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। सीएम योगी के दूरदर्शी विजन के तहत उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर और उद्यमशील राज्य बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। आगामी पांच वर्षों में प्रदेश में 15 लाख नए उद्यम स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है। आगामी वर्षों में गांवों से एक करोड़ उद्यमी तैयार करने की भी योजना है।
महाअभियान का आधार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बनेगा जिसके जरिए स्वयं सहायता समूहों को उद्यमिता से जोड़ा जाएगा। सीएम योगी के विजन से आत्मनिर्भर गांव, सशक्त उद्यमी और विकसित उत्तर प्रदेश का सपना साकार होता दिख रहा है।

