Site icon World's first weekly chronicle of development news

एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट पद के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

AIIMS India
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल संस्थानों में से एक एम्स नई दिल्ली ने जनवरी 2026 सेशन के लिए जूनियर रेजिडेंट पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। यह मौका उन युवाओं के लिए खास है, जो एमबीबीएस या बीडीएस के बाद सरकार के अधीन अपनी रेजिडेंसी शुरू करना चाहते हैं। यह पद लेवल-10 पे मैट्रिक्स में आते हैं, जिनपर शुरुआती वेतन 56100 रुपये मासिक के साथ अनुमन्य भत्ते मिलेंगे। आवेदन की आख़िरी तारीख 19 दिसंबर, शाम 5 बजे तय की गई है।
कौन कर सकता है आवेदन?
जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें इंटर्नशिप की पूर्ति शामिल है। यह डिग्री एमसीआई/डीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। एम्स ने इस बार एक अहम क्राइटेरिया तय किया है, केवल वही उम्मीदवार पात्र होंगे जिन्होंने 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 के बीच एमबीबीएस/बीडीएस (सहित इंटर्नशिप) पूरा किया हो। चयन होने पर डीएमसी/डीडीसी रजिस्ट्रेशन आवश्यक होगा। जिन उम्मीदवारों की सेवाएं एम्स में पहले अनुशासनात्मक कारणों से समाप्त की गई हैं, वे आवेदन नहीं कर सकेंगे। साथ ही, अधिकतम तीन टर्म की रेजिडेंसी की सीमा लागू है। जिनके तीन टर्म पूरे हो चुके हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
पहले एम्स ग्रेज़ुएट्स को मिलेगा मौका
एम्स दिल्ली एमबीबीएस ग्रेज़ुएट्स को जूनियर रेज़िडेंट की पोस्ट प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी। इनकी मेरिट प्रोफेशनल परीक्षाओं – प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष के कुल अंकों के आधार पर तय होगी।
अन्य उम्मीदवारों के लिए मेरिट कैसे बनेगी?
एम्स ग्रेजुएट्स की पोस्ट भरने के बाद बची सीटें अन्य उम्मीदवारों को दी जाएंगी। इनकी मेरिट आईएनआई-सीपीटी पीजी जनवरी 2026 सेशन में प्राप्त रैंक के आधार पर बनेगी। जिन उम्मीदवारों ने आईएनआई-सीपीटी परीक्षा नहीं दी है, उन्हें मेरिट में सबसे बाद में स्थान मिलेगा।
आवेदन कैसे करें?
सभी योग्य उम्मीदवार एम्स, नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम समय से पहले फॉर्म भरना जरूरी है, क्योंकि 19 दिसंबर, शाम 5 बजे के बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।

Exit mobile version