Site icon World's first weekly chronicle of development news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 22 सितंबर तक ऑनलाइन मतदाता बनने का मौका

election
ब्लिट्ज ब्यूरो

आगरा। जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष हो गई है, उनके लिए पंचायत चुनाव में 22 सितंबर तक ऑनलाइन मतदाता बनने का मौका है। आयोग की वेबसाइट पर स्वयं मतदाता बनने के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। जिले में अब तक 500 से अधिक आवेदन आए हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर नए मतदाताओं को चिह्नित भी कर रहे हैं। जिनकी मृत्यु हो गई, जिनका पता बदल गया, जिनके नाम में संशोधन होना है। उनकी पांडुलिपियां बनाई जा रही हैं।
दूसरी तरफ ऑनलाइन मतदाता बनने के लिए फाॅर्म भरे जा रहे हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्मला फौजदार के अनुसार 29 सितंबर तक को बीएलओ का सर्वे पूर्ण हो जाएगा। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का घर-घर जाकर सत्यापन 23 सितंबर से होगा। मतदाता सूची के आधार पर विलोपन, संशोधन 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि सभी बीएलओ के कार्यों की नियमित समीक्षा की जा रही है। ई-बीएलओ एप के माध्यम से उनके कार्यों पर नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version