Site icon World's first weekly chronicle of development news

नेशनल यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अवसर

Opportunity to become Assistant Professor in National University
ब्लिट्ज ब्यूरो

नई दिल्ली। टीचिंग पदों पर जॉब पाना चाहते हैं तो आपके लिए नेशनल यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकली है। नेशनल संस्कृत यूनिवर्सिटी तिरुपति ने एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nsktu.ac.in पर एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू भी हो गई है।
जो अभ्यर्थी अच्छी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, खासकर उनके लिए यह बढ़िया अवसर है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 30 नवंबर तक इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।
पद की डिटेल्स
पद का नाम- वैकेंसी
एसोसिएट प्रोफेसर (योग विज्ञान)- 01
एसोसिएट प्रोफेसर (अगामा)- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (धर्मशास्त्र)- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (विशिष्टवेत्ता वेदांता) 01
असिस्टेंट प्रोफेसर ( साहित्य)- 02
असिस्टेंट प्रोफएसर (ज्योतिष एवं वास्तु)- 02
असिस्टेंट प्रोफेसर (रिसर्च एवं पब्लिकेशन)- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (व्याकरण)- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर (एजुकेशन)- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर ( शब्दबोध सिस्टम एवं कंप्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स)- 01
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में अच्छे एकेडमिक रिकॉर्ड के साथ पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी हो और टीचिंग/रिसर्च पोजीशन जो असिस्टेंट प्रोफेसर के समकक्ष हो उसमें 8 साल का अनुभव होना भी जरूरी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में पास की करने के साथ नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट भी पास किया हो। योग्यता से जुड़ी डिटेल अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nsktu.ac.in पर शुरू की है। फॉर्म भरने के लिए आपको यहीं जाना होगा।
अपनी बेसिक जानकारी भरकर प्रोफाइल पूरी करें। फिर वैकेंसी ब्राउजर में पद की डिटेल भरें।
अपनी सभी निजी और शैक्षिक जानकारी भर दें।
एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष अभ्यर्थियों को 800 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। वहीं एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई फीस नहीं हैं। ऑनलाइन एप्लिकेशन के साथ अभ्यर्थियों को भरे हुए फॉर्म के प्रिंट आउट के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स भी यूनिवर्सिटी को भेजने होंगे। इसकी आखिरी तारीख 10 दिसंबर शाम 5.30 बजे तक है। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Exit mobile version