ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तकनीकी युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है। देश की अग्रणी महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर बंपर भर्ती का एलान किया है। डिप्लोमा, आईटीआई और इंजीनियरिंग योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह मौका न केवल स्थायी रोजगार देता है, बल्कि बेहतर वेतन, सम्मान और करियर ग्रोथ की गारंटी भी देता है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन भारत सरकार की महरत्न कंपनी है। आईओसीएल ने रिफाइनरी डिवीजन के अंतर्गत नॉन एग्जीक्यूटिव कैडर के कुल 394 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती देश की विभिन्न रिफाइनरियों में की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो गई और 9 जनवरी तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती के तहत जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट और फायर एवं सेफ्टी से जुड़े पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया, मथुरा, पानीपत, डिगबोई, बोंगाईगांव और पारादीप जैसी प्रमुख रिफाइनरियों में की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। तकनीकी पदों के लिए संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय डिप्लोमा या आईटीआई, क्वालिटी कंट्रोल पदों के लिए रसायन विज्ञान में स्नातक या स्नातकोत्तर और फायर एंड सेफ्टी पदों के लिए निर्धारित तकनीकी योग्यता और शारीरिक मानक जरूरी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विस्तृत अधिसूचना में दी गई योग्यता को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
आईओसीएल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों में होगी।
पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। दूसरे चरण में कौशल, प्रवीणता और शारीरिक परीक्षण होगा। अंतिम चरण में दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय जांच की जाएगी।
वेतन और सुविधाएं
उम्मीदवारों को 25 हजार से 1 लाख 5 हजार रुपये के वेतनमान में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा महंगाई भत्ता, आवास भत्ता, चिकित्सा सुविधा, भविष्य निधि, ग्रेच्युटी और अन्य कई सुविधाएं भी मिलेंगी।

